देखे VIDEO: मां ने ही पार कर दी हैवानियत की हदें! बच्ची का गला दबाकर मासूम को बेरहमी से पीटा?

1
1556

AIN NEWS 1: आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां की ऐसी भयानक क्रूरता देखी जा सकती है. जो आम तौर पर बच्चे अपनी मां के प्रति दुलार दिखाते हुए ही दिखते हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा की यह दारिंदी मां का रूप देखकर आप भी यही कहेंगे कि यह रूप किसी मां का तो हो ही नहीं सकता.

इस पूरे वीडियो में मां अपनी ही एक छोटी सी बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है. के मानो उस पर कोई भूत सवार हो गया है।इतना ही नहीं वह उसे बेरहमी से पीटते हुए उसका गला भी दबाने लगती है मानो के यह उसे मार ही डालेगी. मां का यह क्रूर रूप देखकर किसी का भी खून पूरी तरह से खौल जाएगा. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक क्रूर मां ने अपनी बेटी को ही फर्श पर पटक दिया है और करछुल से वह उसे पीट रही है. इसके बाद वह बहुत ही बेरहमी से उसकी टी-शर्ट उठाकर कहीं और फेंक देती है. इसके बाद महिला का जो रूप इस विडीयो मे दिखता है वो शायद ही कोई मां कर सकती है.इस महिला ने बच्ची का गला पकड़कर जोर से उसे दबाना भी शुरू कर दिया. इस दौरान बच्ची की आवाज भी बंद हो गई थी. फिर जैसे ही उसने इस बच्ची का गला छोड़ा तो वह काफ़ी जोर-जोर से चिल्लाने और रोने भी लगी, लेकिन फिर भी इस मां का दिल बिलकुल नहीं पसीजा. उसने फिर से उसका गला पकड़ा और उसका गला घोंटने की पूरी कोशिश की. इसके बाद उसे उठाकर वह एक कमरे में ले गई, लेकिन वहां उसने बच्ची के साथ क्या किया यह पता ही नहीं चल सका है. हैरानी की बात तो यह है कि इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो बनाने वाले को भी बच्ची की मदद करने की कोई भी जहमत नहीं उठाई.

इस दौरान दावा किया जा रहा है कि इस बच्ची पर अत्याचार का यह वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने गुजरात सरकार और आला पुलिस अधिकारियों से इस तरह से हरकत करने वाली क्रूर मां को गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी अपील की है.

1 COMMENT

  1. ये औरत इस बच्ची की सौतेली मां भी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here