AIN NEWS 1 नई दिल्ली: जैसा कि आप जानते है पहले शादियों में दुल्हन और दूल्हे का सबसे बड़ा गहना लाज शर्म होती थी वही आज कल यह पूरा ट्रेंड ही बदलता जा रहा है, पहले तो दुल्हन शर्माती हुई जयमाला की स्टेज तक पहुंचती थी. दूल्हा भी कुछ इसी तरह से लजाता हुआ जयमाला डालता था. लेकिन अब यह ट्रेंड बदल गया है और शादियों में भी दूल्हा-दुल्हन शोशल मिडिया पर रील्स बना रहे हैं. दुल्हन स्टेज पर डांस करती हुई एंट्री लेती है और दूल्हा भी कुछ उछल कूद कर डांस करता है. हाल में वायरल हुए एक वीडियो में तो दुल्हन एक लेवल और आगे जाती हुई दिखी और खुद ही अपने दूल्हे का स्वागत करने को पहुंच गई. बॉलीवुड के गानों पर डांस करती हुई वह अपने दूल्हे का वेलकम करती है.
इस दुल्हन ने किया काजोल के गाने पर डांस
यहां हम आपको बता दें Anjali kalosiya नाम के यूजर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिख दिया, मेरी वेडिंग एंट्री. वीडियो में देखा साफ़ जा सकता है कि दूल्हे घोड़े पर सवार होकर अपनी शादी करने पहुंचा है और दुल्हन बीच मैदान में ही खड़ी होकर फुल मेकअप और लाल जोड़े में गहनों से लदी हुई है. और वह कुछ कुछ होता है के गाने ‘साजन जी घर आए’ पर जमकर डांस कर रही है. दुल्हन एकदम किसी ट्रेंड डांसर की तरह ही कमाल का डांस करती दिखती है, उसके स्टेप्स सच में कमाल के हैं.
आप भी देखे विडियो