(देखे विडियो)’तेरा यहां कोई नहीं…,’ गाने पर नाचते-नाचते अपनी मां से लिपटकर रोने लगी नई नवेली दुल्हन, पर डांस रुका नहीं!

0
1500

AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते हैं अक्सर शादी-ब्याह में दुल्हन की परफॉर्मेंस का काफ़ी खास ध्यान रखा जाता है। लेकिन कभी-कभार ही यह डांस परफॉर्मेंस सभी के हार्ट को टच हो जाती है। ऐसा ही एक सोशल मीडिया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग तो काफ़ी भावुक हो गए तो अधिकतर लोग बोल रहे हैं कि गजब की नौटंकी है! दरअसल एक, दुल्हन तेरा यहां कोई नहीं… गाने पर नाच रही थी।इस दौरान ही वह काफ़ी इमोशनल होकर रोने लगती है। पास ही खड़ी हुई उसकी मां और अन्य महिलाएं भी वहां पर भावुक हो जाती हैं। यहां हम आपको बता दें, ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे पर ही फिल्माया गया यह गीत’प्रेम रोग’ मूवी का ही है, जो साल 1982 में ही रिलीज हुई थी।

इसे लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ में गाया था। जबकि इसको लिखा संतोश आनंद ने था। और हां, इस गाने का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने ही दिया है।

📸 Watch this video on Facebook

https://www.facebook.com/share/v/3FUD1Bwnf2EwattV/?mibextid=hIlR13

इस दुल्हन का यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @desimojito एकाउंट ने पोस्ट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा – इसकी परफॉर्मेंस नहीं रुकना चाहिए। अबतक इस क्लिप को 2 लाख 97 हजार व्यूज और तीन हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं। इसपर सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं।

आप भी देखे यह विडीयो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here