AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में बेहद ही शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पर नवजात बच्चों के बारे में एक यहां पर रहने वाली महिला यूट्यूबर (Youtuber) ने बेहद ही आपत्तिजनक वीडियो बना दिया, जिसके बाद चारो और बवाल मच गया. लोगों ने देखा तो इसके कंटेंट को लेकर काफ़ी आपत्ति जताई. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज कर अपना एक्शन लिया. इस महिला के यूट्यूब चैनल पर यह आपत्तिजनक कंटेंट के वीडियोज की भरमार है.राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग तक जब यह मामला पहुंच गया उसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने 12 जून की देर शाम को इस यूट्यूबर शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम पर एक FIR दर्ज करते हुए जांच- पड़ताल भी शुरू कर दी है. हालांकि केस दर्ज होने के बाद से ही यूट्यूब चैनल से ये आपत्तिजनक कंटेंट वाले कुछ वीडियो तो हटा दिए गए हैं.
BREAKING : FIR LODGED AGAINST SHIKHA METRAY AKA KUWARI BEGUM BY @ghaziabadpolice today on my complaint
Y'day I had posted a video from her Youtube stream where she was seen advising people how to r*pe an Infant
Gratitude to CP Ghaziabad Sh. Ajay Mishra Ji for swift action 🙏 pic.twitter.com/N2qHRL4RI7
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) June 12, 2024
इस दौरान पुलिस से की गई शिकायत में यह कहा गया है कि आरोपी लड़की ने अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल को डिलीट कर दिए हैं. शिकायत में यह भी कहा गया है कि वह गाजियाबाद की ही रहने वाली है और NEFT दिल्ली से 2021-2022 बैच की पासआउट भी है. तट वर्तमान में दिल्ली के एक ऑर्गनाइजेशन के साथ मे ही काम कर रही है.इसकी शिकायत में यह भी कहा गया है कि यह लड़की अपने आसपास के बच्चों के लिए बहुत ही खतरनाक है. इस बात की भी जांच की जानी चाहिए कि क्या उसने पूर्व में भी किसी नाबालिग के साथ कोई ऐसी हरकत की है या किसी व्यक्ति को ऐसा करने के लिए उसने उकसाया है, जिसके बारे में उसने अपने सभी वीडियो में बातें की हैं.
उसने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल को डिलीट कर दिए हैं, इसके बाद भी सर्च से यह पता चलता है कि उसने पूर्व में किस तरह का कोई कंटेंट पोस्ट किया है. इसकी शिकायत के साथ ही कुछ स्क्रीनशॉट भी पुलिस को इसके सौंपे गए हैं. आरोपी लड़की अपने सोशल मीडिया हैंडल माध्यम से ही डोनेशन भी लेती रही है. उसके परिजना की भी इस बारे में भी जांच होनी चाहिए कि क्या वे लड़की के द्वारा पोस्ट किए गए कंटेंट के बारे में विस्तार से जानते थे.