विजयनगर में महिला को किया जख्मी, 256 लोगों ने लगवाया दूसरा व तीसरा डोज !

0
253

दिन पर दिन कुत्तों के आतंक कम होने के बजाए बढ़ते जा रहे है. अभी तक 33 बच्चों समेत 201 लोगों को कुत्तों ने आपना शिकार बना लिया है वही गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र के बागू में सुबह दूध लेकर आ रही महिला को सुनीता पर कई कुत्तों ने मिलकर हमला कर दिया. गुरुवार को एमएमजी अस्पताल में एआरवी लगवाई. आपको बता दे सुनीता सहित 24 महिलाओं को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया है और वहीं विजयनगर के दीपेंद्र कुमार के नौ वर्षीय बेटे शुभम को रात में खेलते समय कुत्ते ने काट लिया जबकि नंदग्राम आदर्श नगर निवासी राकेश के 11 वर्षीय बेटे को दुकान से चीनी लाते समय कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते ने खाने की चीज समझकर चीनी की ! पॉलिथिन पर झपट्टा मारा, जिससे चीनी बिखर गई और बच्चे के हाथ में काट लिया।  वही बता दे आपको गुरुवार को जिले में 33 बच्चों समेत 201 लोगों को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। इनमें 24 महिलाएं और 19 बुजुर्ग भी शामिल हैं। गुरुवार को 256 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन की दूसरी व तीसरी डोज लगवाई है।

डॉ. आरके गुप्ता के दी जानकारी

जानकारी देते हुए जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का विवरण बनाकर प्रतिमाह शासन को भेजा जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पूरे प्रदेश में एंटी रेबीज वैक्सीन की खपत का विवरण तैयार हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here