Ainnews1: महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ राहत की खबर है. हालांकि यह राहत केवल कॉमर्शियल सिलिंडर के ही मामले में मिल पाई है और घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई कटौती अभी नहीं हुई है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम 135 रुपये प्रति सिलिंडर कम कर दिये हैं. इस कटौती के बाद अब
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा वाला कॉमर्शियल अब 2354 रुपये की बजाय 2219 रुपये में मिल जायेगा . नई कीमतें 1 जून से लागू हो गई हैं. कॉमर्शियल सिलिंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्तरां इत्यादि के लिये है और इसके भाव में कटौती का फायदा आम लोगों को यह मिल जायेगा कि अब उनके खर्च में कुछ कमी हो सकती है.आज (1 जून 2022) की कटौती के बाद 19 किग्रा वाले प्रति कॉमर्शियल सिलिंडर के अब नए भाव जानते हैं
दिल्ली- 2219 रुपये
कोलकाता- 2322 रुपये
मुंबई- 2171.50 रुपये
चेन्नई- 2373 रुपये
सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के मौजूदा प्राइस चार्ट के मुताबिक जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के भाव में भी अब कटौती हुई है. इंडियन ऑयल ने हवाई ईंधन (एटीएफ) के भाव 1.3 फीसदी घटा दिए हैं और इस कटौती के बाद इसका भाव दिल्ली में 1.21 लाख रुपये प्रति किलोलीटर रह गया है. कोलकाता में इसका भाव 1.27 लाख रुपये, मुंबई में 1.20 लाख रुपये और चेन्नई में 1.26 लाख रुपये है.