उत्तर प्रदेश:अयोध्या में मंगलवार 8 बजे सुबह से ही काफ़ी ज्यादा तेज बारिश!

0
310

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से अपनी करवट ले ली है। इस बार अयोध्या में मंगलवार 8 सुबह से ही काफ़ी ज्यादा तेज बारिश हो रही है। ओर इस भीषण बारिश से ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और सड़कों पर भी घुटने तक पानी भरा गया है।

निर्माणाधीन रामपथ में भी बारिश की वजह से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इसमें कई सारे वाहन भी फंस गए हैं। 6 घंटे में करीब 22 मिली मीटर हुई यहां बारिश इधर, लखनऊ में भी सुबह 6 बजे से ही रिमझिम बारिश का दौर पूरी तरह से जारी है।

वहीं, कानपुर, प्रयागराज, और बरेली समेत कई सारे शहरों में भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने अब प्रदेश के क़रीब 45 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इनमें 21 जिलों में काफ़ी ज्यादा बारिश हो सकती है।

बारिश के बाद प्रदेश के औसत तापमान में 5°C तक गिर भी सकता है। मौसम वैज्ञानिक का ही अनुमान है कि प्रदेश में आने वाले 3 दिनों में यानी 24 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here