Saturday, January 11, 2025

उत्तर प्रदेश आज की बड़ी खबर: कोरोना गाइडलाइन प्रदेश में हुई लागू,सभी पॉजिटिव सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग,रैपिड रिस्पांस टीम फिर से हुई एक्टिव!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक नई गाइड लाइन जारी कर सभी पॉजिटिव सैंपल की सीक्वेंसिंग कराने के आदेश दिए हैं।

साथ ही सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में आ रहे ऐसे लोग जिन्हें सर्दी जुखाम, बुखार व सांस लेने में कोई दिक्कत है उनकी 24 घंटे में कोरोना जांच कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को जारी किए गए अलर्ट में प्रदेश के सभी RRT यानी रैपिड रिस्पांस टीम को फिर से पूरी तरह सक्रिय किया गया हैं। वहीं विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों की जांच अनिवार्य रूप से कोरोना की कराने की बात भी कही गयी हैं। इसके अलावा सभी 75 जिलों में ICCC यानी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के संचालन पर भी जोर दिया गया हैं।

शुक्रवार को विभागीय सचिव रविंद्र द्वारा समय रहते पूरी तैयारी करने के निर्देश प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, अपर स्वास्थ्य निदेशकों, डीएम, सीएमओ व सीएमएस को स्पष्ट रूप से दिए गए हैं और सभी लैब को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं।

आज से यूपी में कोरोना जैसे लक्षण वाले लोगों की पूरी होगी जांच

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में आने वालों और भर्ती मरीजों में खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत के लक्षण दिखने पर 24 घंटे के अंदर ही कोरोना जांच कराने को कहा गया है।

रैपिड रिस्पांस व सर्विलांस टीमों को फिर से सक्रिय किया जाएगा। जांच के लिए सभी कोविड प्रयोगशालाओं को सक्रिय करने और अस्पतालों में मस्का के प्रयोग सहित अन्य कोविड नियमों का पालन करने को भी कहा गया है।

अब राज्य में ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश

जिलों में बने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटरों को फिर से सक्रिय करने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों सर्विलांस के लिए टीमें भी गठित करने, जिले और ब्लॉक स्तर पर बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम निगरानी समिति को फिर से ट्रेनिंग दिलाने के लिए भी कहा गया है। निर्देशों में यह भी साफ़ कहा गया है कि निगरानी समितियां लक्षण युक्त लोगों को मेडिकल किट का वितरण भी करेंगी। RRT में एक चिकित्सक अनिवार्य रूप से शामिल हो और कोरोना संक्रमित मरीज के घर का भ्रमण कर उसके संपर्क में आए लोगों की भी 24 घंटे के भीतर जांच कराना सुनिश्चित किया जाए। वहीं कोरोना जांच के लिए एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशन पर हेल्प डेस्क भी बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

जान ले शुक्रवार को यूपी में सामने आए 232 नए केस

232 नए केस स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के ही 232 नये केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 62 केस गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय कोरोना केसों की संख्या अब बढ़कर 991 हो गई है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads