उत्तर प्रदेश: कुल 88,000 गांवों में 6.45 लाख तालाब पाए गए, जिनसे अवैध कब्ज़े पूरी तरह हटवाए जा रहे है!

0
797

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश सरकार ने बताया दिया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में ही करीब 88,000 गांवों में कुल 6.45 लाख तालाब अब तक खोजे जा चुके हैं। और उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा यह भी कहा के इन , “तालाबों की कुल भूमि 6.33 लाख हेक्टेयर है जिसमें से 1,661.64 हेक्टेयर ज़मीन पर अभी तक अवैध कब्ज़ा है। ” बकौल उत्तर प्रदेश सरकार, इन सभी तालाबों से अवैध कब्ज़े हटवाए जा रहे हैं और अबतक इससे 108.76 हेक्टेयर भूमि भी खाली कराई जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here