उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद में सुसाइड करने से पहले लिव-इन पार्टनर को लिखा था आखिरी लेटर, लिखा- तुम्हारे लिए तुम से और खुद से लड़ी, फिर भी नहीं समझे… Good Bye!

0
966

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपने कमरे में फांसी लगाकर जान देने वाली जिम रिसेप्शनिस्ट पिंकी गुप्ता ने अपने लिव-इन पार्टनर साकिब के नाम से आखिरी लेटर छोड़ा था। अब पुलिस को पिंकी के कमरे से वह एक लेटर मिला है। इसमें लिखा हुआ है- “मुझे खुद पर शर्म आती है। तुम्हारे लिए तुम से और खुद से लड़ रही थी। लोगों ने मुझे बहुत समझाया, लेकिन मुझे तुम्हारे आगे कुछ दिखाई ही न दिया । मैंने अपना धर्म तक बदलने की सोची। तुम्हारी हर चीज को स्वीकार करने की सोची। ये सोचती रही कि कैसे भी ये बंदा मेरा हो जाए, लेकिन तुम फिर भी मुझे नहीं समझे। मुझसे अब ये सब बर्दाश्त नहीं होता… Good Bye साकिब । ”

अब इस आरोपी साकिब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में साकिब ने यह बताया है कि पिंकी उससे शादी के लिए काफी दबाव दे रही थी। लेकीन वह तो पहले से ही शादीशुदा है, इसलिए वो पिंकी को केवल एक दोस्त की तरह ही साथ रखना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में काफ़ी ज्यादा लड़ाइयां भी हुई थीं। साकिब उसे समझाता रहा, लेकिन पिंकी केवल शादी करने की बात पर अडिग रही। वो यह बात अपनी फैमिली में भी बता चुकी थी कि मैं शादी करने जा रही हूं। पिंकी ने अपने परिवार से भी नाता तोड़कर अलग कमरा भी ले लिया था, जहां वो केवल साकिब के साथ रह रही थी।

लड़की का भाई बोला- इंस्टाग्राम का बन्नी साकिब निकला, वो भी शादीशुदा

पिंकी के भाई ने भी साकिब पर कई सारे आरोप लगाए हैं। उसके भाई का कहना है कि साकिब पहले ही शादीशुदा था, लेकिन उसने पिंकी से ये पूरी बात छिपाई और यह 4 साल तक उसके साथ रिलेशन में रहा। यही नहीं, साकिब ने बन्नी के नाम से अपना एक इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई थी । जब की उसका असली नाम साकिब है। पिंकी उसके लिए अपना घर तक पूरी तरह से छोड़ चुकी थी। लेकिन, जब उसे साकिब के शादीशुदा होने की बात भी पता चली तो वो काफ़ी ज्यादा डिप्रेशन में आ गई और उसने अपनी जान दे दी।

उसने कहा दगाबाजी ने ली पिंकी की जान

पिंकी के भाई के मुताबिक, उसने जिसके लिए अपना घर छोड़ा, जब वही दगाबाज निकल गया तो वह पूरी तरह से टूट गई। फिलहाल, पुलिस को पिंकी के कमरे से ही एक डायरी मिली है। इसमें उसने साल-2021 से अब तक की अपनी लाइफ के बारे में काफी कुछ उस डायरी में लिखा हुआ है। पुलिस उसे पढ़कर और भी चीजें खंगालने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here