AIN NEWS 1: बता दें उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक युवक के पास से काफ़ी भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. साधारण से दिखने वाले युवक के बैग से कुल 36 लाख रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह आरोपी युवक वाराणसी का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये आरोपी इस भारी रकम को अपने साथ लेकर ट्रेन के माध्यम से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) जा रहा था. जांच पड़ताल के दौरान इस युवक के पास से इतनी भारी रकम से संबंधित किसी भी तरह का कोई कागजात नहीं था. जीआरपी के डिप्टी एसपी के अनुसार जब्त की गई यह राशि हवाला के माध्यम से ज्वेलरी बिजनेसमैन की तरफ से ही वाराणसी से हावड़ा भेजी जा रही थी.
बता दें , उत्तर प्रदेश में इस समय निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और चुनाव को देखते हुए तमाम पुलिस फोर्स और जांच एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. चुनाव के मद्देनजर सिविल पुलिस के साथ-साथ रेलवे की पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है.
इसी क्रम मे दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी अब आरपीएफ और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से लगातार अपना चेकिंग अभियान चला रही है.इसी दौरान सोमवार की रात आरपीएफ और जीआरपी की टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर संयुक्त रूप से ही अपना चेकिंग अभियान चला रही थी.
तभी उनकी नजर एक साधारण से दिखने वाले इस युवक पर पड़ी. इस युवक के पास मे एक पिट्ठू बैग था. जो दिखने में काफी ज्यादा वजनी लग रहा था. शक होने पर पुलिस टीम ने इस युवक से बैग के बारे में पूछताछ शुरू की. पुलिस टीम ने जब इस युवक के पास मौजूद बैंक को खोला तो वह सब हैरान रह गए. उसका पूरा बैग पांच पांच सौ के नोटों से भरा हुआ था.