Wednesday, January 8, 2025

खुशखबरी फुल टैंक में 2500Km का सफर कराएगी ये CNG सेडान कार! जिसकी शुरुआती कीमत महज 6.50 लाख

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.com : पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तकरीबन हर किसी को दुविधा में डाल हुआ है। हालांकि बीते कुछ दिनों में इनकी कीमत में कटौती जरूरी की गई है, लेकिन अभी भी सफर सस्ता नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों ने CNG कारों की तरफ रूख करना भी शुरू कर दिया है। सीएनजी वाहनों की डिमांड बढ़ने के चलते सीएनजी गैस की कीमत में भी उछाल देखा जा रहा है, लेकिन बेहतर माइलेज के चलते अभी भी ये सेग्मेंट आपको किफायती वाहन उपलब्ध कराने में अभी भी सक्षम है।यदि आप भी एक किफायती सीएनजी सेडान कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिये है, Maruti Dzire CNG आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी । अब तक ये कार केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी, लेकिन हाल ही में कंपनी ने इसे प्राइवेट बायर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी डिजायर अपने ख़ास लुक, बेहतर स्पेस और माइलेज के चलले देश की बेस्ट सेलिंग सेडान कार तो बन ही चुकी है। कुल चार ट्रिम में आने वाली इस कार का VXi और ZXi वेरिएंट कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ आता है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअल-जेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता में आता है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 23 किलोमीटर तक का माइलेज देता है वहीं सीएनजी वेरिएंट सेग्मेंट में सबसे ज्यादा माइलेज के लिए मशहूर है ये कार।फीचर्स के तौर पर इस कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटो एसी के साथ रियर वेंट्स दिए गए हैं। Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4.2-इंच मल्टी-कलर MID इसे और भी ख़ास बना देता है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक किलोग्राम सीएनजी में 31.12 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। फुल टैंक में दौड़ेगी 2500 किलोमीटर: इस कार में कंपनी ने 37 लीटर पेट्रोल और 55 लीटर CNG का फ्यूल टैंक दिया है। पेट्रोल मोड में ये कार 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इस लिहाज से फुल टैंक पेट्रोल होने पर ये कार (37×24) तकरीबन 888 किलोमीटर तक बजाएगी। ये कार सीएनजी मोड में 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी का माइलेज देती है। सीएनजी मोड का हिसाब लगाएं तो ये कार (55×31) तकरीबन 1700 किलोमीटर तक चलेगी। अब पेट्रोल और सीएनजी दोनों जोड़ने पर ये कार तकरीबन कुल 888+1700=2588 किलोमीटर तक का सफर एक बार मे तय कर सकेगी।क्या है Maruti Dzire की कीमत: जैसा कि हमने आपको बताया कि ये कार पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसके केवल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.24 लाख रुपये से शुरू होती है 9.18 लाख रुपये तक जाती है। वहीं सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.23 लाख रुपये से लेकर 8.91 लाख रुपये के बीच है। जहां तक माइलेज की बात है तो ख़ास परिस्थितियों में तय किए गए हैं, इसलिए रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता भी संभव है। जैसा आप जानते हैं सामान्य तौर पर वाहन का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर भी निर्भर करता है। इसके अलावा सीएनजी जब फुल प्रेशर में भरा जाता है तब ही आप कार से बेहतर माइलेज प्राप्त कर सकते हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads