AINNEWS1.COM : दुखद खबर कन्नड़ एक्टर दिगनाथ एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मानाने आये हुऐ थे दिगनाथ को एडवेंचर करना भारी पड़ा और उनकी Spinal Cord के काफ़ी चोटिल होने की खबर आ रही हैं. एक्टर को पहले गोवा के अस्पताल में ही एडमिट कराया गया और अब एक्टर को बेंगलुरु एयरलिफ्ट करा दिया गया है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दो दिन पहले वो चोटिल हुए थे जिसके बाद उन्हें गोवा के ही मनिपल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया लेकिन अब उन्हें गोवा से बेंगलुरु में एयरलिफ्ट कराना पड़ा है.
एक्टर दिगनाथ की उम्र 37 साल बताई जा रही है . वहीं जहां एक्टर दिगनाथ चोटिल होने के कारण अस्पताल में भर्ती हुऐ हैं तो वहीं एक और कन्नड़ एक्टर की लाश घर में खून से लथपथ मिली जिसके बाद इंडस्ट्री में काफ़ी हड़कंप मच गया है. इस एक्टर का नाम है सतीश वज्र जो साउथ के एक प्रसिद्ध स्टार हैं.
कहा जा रहा है कि पुलिस ने उनका शव उनके घर से ही खून से सना हुआ बरामद किया जिसके बाद उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं हत्या का शक किसी उनके करीबी पर ही जताया जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि तीन महीने पहले ही एक्टर की पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली. वहीं अब पत्नी की मौत के बाद एक्टर की इस निर्मम हत्या वो भी उन्ही के घर पर ने उनके फैंस को हिलाकर रख दिया है. कहा जा रहा है कि एक्टर के पड़ोसी ने देखा उनके घर से खून निकल रहा है तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई. घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसकी जांच करने पर पता चला उनके घर मे ही दो लोगों ने उन पर हमला किया जिसके बाद मौके पर ही अभिनेता की मौत हो गई.