पीएम नरेन्द्र मोदी की डिग्री के मामले में अब कोर्ट ने केजरीवाल और संजय सिंह को किया समन जारी, 7 जून को पेशी!

0
562

AIN NEWS 1: गुजरात के अहमदाबाद की एक अदालत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के मामले में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को मंगलवार (23 मई) को एक साथ ताजा समन जारी किए हैं. इन दोनों को ही पीएम की अकादमिक डिग्री को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय की ओर से ही दायर आपराधिक मानहानि के एक मामले में सात जून को कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा है.अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसजे पांचाल ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को यह समन जारी किया है. अदालत को बताया गया कि ऐसा लगता है कि दोनों को 23 मई को पेश होने के लिए पहले से जारी किया गया समन उन्हें अभी नहीं मिला क्योंकि उनमें से कोई भी अदालत में मौजूद ही नहीं है.

क्या “अभी तक नहीं मिला समन”

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जयेश चोवाटिया की अदालत ने प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षणिक डिग्री को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय के खिलाफ उनके ‘व्यंग्यात्मक’ और ‘अपमानजनक’ बयानों के लिए ही एक आपराधिक मानहानि शिकायत में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को एक साथ समन जारी किया था. आप की ही गुजरात इकाई के कानूनी प्रकोष्ठ के प्रमुख प्रणव ठक्कर ने सोमवार को अपने बयान में कहा था कि केजरीवाल और संजय सिंह को अदालत की ओर से जारी समन अभी तक उन्हे नहीं मिला है.

इन दोनों को ही आज कोर्ट में होना था पेश

बता दें गुजरात विश्वविद्यालय के वकील ने मंगलवार को नए न्यायाधीश एस जे पांचाल को इस मामले की जानकारी दी और कहा कि उनके पूर्ववर्ती ने आरोपियों को 23 मई को ही अदालत में पेश होने के लिए 15 अप्रैल को एक नोटिस जारी किया था. चूंकि इनमे से कोई भी अदालत में मौजूद नहीं है तो यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें समन मिला या अभी नहीं मिला. इस पर न्यायाधीश ने स्टाफ सदस्य से ये अच्छे से देखने को कहा और फिर उन्हें केजरीवाल और संजय सिंह को दोबारा समन जारी करने का निर्देश भी दिया.अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जयेश चोवाटिया की अदालत ने इस बात का भी संज्ञान लेने के बाद दोनों नेताओं को ही तलब किया था कि प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत यह मामला प्रतीत होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here