Ainnews1.com: बताते चले दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में 26 सितंबर से सभी मीट की दुकानें बंद हैं. ये दुकानें अगले 9 दिनों तक यू ही बंद रहेंगी. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस ने दुकानदारों को दुकानें बंद करने के लिए कहा है नवरात्रि मे. हालांकि, जिला प्रशासन और पुलिस के ओर से इस तरह कोई सरकारी फरमान अभी तक जारी नहीं हुआ है.
नाम न छापने शर्त पर एक मीट दुकानदार ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मंदिर और पूजा पंडाल के आसपास की मीट दुकानों को ही बंद करवाया है. पुलिस ने 9 दिनों तक यहां मीट की दुकान न खोलने की हिदायत दी है. लेकिन बड़ी बात यह है कि न तो जिलाधिकारी और न पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर मीट दुकानों को बंद करने का कोई आदेश अभी तक जारी किया गया है. दुकानदारों का कहना है कि बिना आदेश के ही स्थानीय पुलिस ने उनकी दुकानों को बंद करवा दिया है.
मिडिया की टीम इस संबंध में जिलाधिकारी सुहास एल वाय (Noida DM Suhas LY) और जॉइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार से भी बात की. दोनों अफसरों ने बताया कि उनकी तरफ से इस तरह का कोई भी आदेश अभी जारी नहीं किया है. पुलिस के आलाधिकारियों ने जानकरी दी कि नोएडा पुलिस की तरफ से मीट की दुकानों को बंद करने की कोई आदेश जारी अभी तक नहीं किया गया. न ही कोई पुलिसकर्मी मीट के दुकानों को बंद करवा रहा है. दुकानदार अगर खुद दुकान बंद कर दें तो उसमें पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती है. कुल मिलाकर दुकानदारों का आरोप है कि बिना सरकारी आदेश के पुलिस की ओर से ज्यादा सख्ती की जा रहा है और उनकी दुकानों को बंद करवाया जा रहा है.