फस सकते है समीर वानखेड़े नहीं दिया पूरा हिसाब, केपी गोसवी को आर्यन की कस्टडी सोच समझ कर दी गई- NCB का जवाब!

0
381

AIN NEWS 1 मुंबई : नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर अपने जवाब से समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की और भी मुसीबत बढ़ने वाली हैं. इस जवाब में NCB ने समीर वानखेड़े पर ही काफ़ी गंभीर आरोप लगाते हुए इनपर कई सवाल उठाए हैं. इसमें कहा गया है कि समीर वानखेड़े ने अपने कुछ खर्चों का अभी तक हिसाब ही नहीं दिया है, जिनकी जांच किया जाना बेहद जरूरी है.

एनसीबी ने अपने इस जवाब में कहा है कि समीर वानखेड़े ने अपने गोरेगांव के नए फ्लैट की कीमत 82,87,399 रुपए ही बताई थी, लेकिन उसकी एक्चुअल जो कीमत आकलन है वो 2,45,49, 918 रुपए तक है. इस प्रॉपर्टी को लेकर भी समीर वानखेड़े के बयान और दस्तावेजों में काफ़ी ज्यादा भिन्नता है. इस इनकम और सोर्स ऑफ अमाउंट की डिटेल्ड की जांच करने की बहुत ज्यादा जरूरत है.एनसीबी की ओर से आगे कहा गया है कि ITR 1-04-2018 से 31-03-2020 के बीच समीर वानखेड़े ने अपनी सालाना इनकम मात्र 31,55,883 रुपए, जबकि उनकी पत्नी ने अपनी सालाना इनकम मात्र 14,05,577 रुपये ही बताई है. कुल मिलाकर इन दोनों की ही सालाना इनकम कुल 45,61,460 रुपए ही होती है, लेकिन इनके मालदीव टूर पर खर्च किए गए 7,25,000 रुपए और रोलेक्स घड़ी के लिए 22,05,000 रुपए का हिसाब अब तक भी वानखेड़े ने नहीं दिया है.समीर वानखेड़े ने यह भी कहा था कि शादी से पहले ही उनकी एक प्रॉपर्टी में 1.25 करोड़ रुपए उनकी पत्नी ने इन्वेस्ट भी किया था. दोनों की शादी शादी 8 फरवरी 2017 को ही हुई थी, लेकिन 2016-17 का ITR फ़ाइल एनसीबी को अभी नहीं दी गई. इसलिए 1.25 करोड़ रुपए वानखेड़े फैमिली को अभी कहां से मिले, वो उसका कोई भी सोर्स नहीं बता रहे.उनके जवाब में यह भी साफ़ कहा गया है कि जांच में यह भी सामने आया है कि वानखेड़े फैमिली का मालदीव टूर का पूरा खर्च किसी प्राइवेट पर्सन ने उठाया था. इतना ही नहीं, वानखेड़े ने अपनी विदेशी यात्राओं को लेकर भी हमेशा ही विभाग को हर तरह से गुमराह किया. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आर्यन खान (Aryan Khan) की कस्टडी जानबूझकर केपी गोसावी (KP Gosavi) को ही दी गई. इस बात के काफ़ी सबूत भी जांच में मिले हैं कि इंफॉर्मशन नोट्स को भी मॉडिफाइड करके अंतिम समय मे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट (Arbaz Merchent) का नाम उसमें अलग से जोड़ा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here