जनवरी-मार्च में FMCG के सामान की डिमांड बढ़ी
साबुन, तेल, शैंपू की खरीदारी में आई तेजी
ग्रामीण इलाकों में बढ़ी FMCG के सामान की डिमांड
AIN NEWS 1: देश में रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान यानी FMCG प्रॉडक्ट्स की बिक्री में लंबे समय के बाद तेजी का ट्रेंड देखा गया है। इस बढ़ोतरी में बड़ा हाथ ग्रामीण क्षेत्रों में लौटी डिमांड का रहा है। NIQ के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही में FMCG का वॉल्यूम 3.1 फीसदी बढ़ा है। शैंपू, साबुन से लेकर खाद्य तेलों तक की बिक्री में वैल्यू के हिसाब से 10.2 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान वैल्यू में 7.6 परसेंट का इजाफा हुआ था।
जनवरी-मार्च में FMCG के सामान की डिमांड बढ़ी
NIQ के मुताबिक बिक्री की कुल वैल्यू में हुई बढ़ोतरी ग्रामीण बाजारों और पारंपरिक व्यापार में खपत में हुए सुधार की वजह से दर्ज की गई है। ये बढ़ोतरी बीते 1 साल से भी ज्यादा समय से दबाव में थी। जानकारों का भी मानना है कि अब FMCG इंडस्ट्री की वॉल्यूम बढ़ रही है और फूड इंडस्ट्री भी डिमांड बढ़ने की वजह से तेजी से ग्रोथ कर रही है। FMCG की बिक्री बढ़ने की एक बड़ी वजह महंगाई में आई गिरावट रही है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जहां FMCG उत्पादों की कीमत 7.9 परसेंट के हिसाब से बढ़ी थी। वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में FMCG प्रॉडक्ट्स की कीमत 6.9 परसेंट की दर से बढ़ी थी।
साबुन, तेल, शैंपू की खरीदारी में आई तेजी
इसके साथ ही ग्रामीण बाजारों में लौटी डिमांड ने भी बिक्री बढ़ाने में मदद की है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में FMCG के वॉल्यूम में 6 तिमाहियों के बाद सुधार दर्ज किया गया है और इस दौरान ये 0.3 फीसदी की दर से बढ़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार में दक्षिण भारत का 2.8 फीसदी और पूर्वी भारत का 3 परसेंट की ग्रोथ के साथ बड़ा रोल रहा है। अगर बात करें शहरी बाजारों की तो यहां खाद्य और गैर-खाद्य दोनों ही सेगमेंट्स में बढ़त दर्ज की गई है। NIQ के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 1.6 फीसदी के मुकाबले जनवरी-मार्च तिमाही में 5.3 फीसदी की तेजी आई है।
ग्रामीण इलाकों में बढ़ी FMCG के सामान की डिमांड
जानकारों का भी मानना है कि अंदरुनी इलाकों में FMCG की बिक्री पॉजिटिव जोन में आना राहत की बात है। दरअसल, भारत की दो-तिहाई से ज्यादा आबादी देश के ग्रामीण इलाकों में रहती है। ऐसे में इन जगहों पर वॉल्यूम का बढ़ना खपत आधारित भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत है।