मोदीनगर में पकड़ा 10 क्विंटल मिलावटी मावा !

0
530

मोदीनगर में पकड़ा 10 क्विंटल मिलावटी मावा !

उत्तर प्रदेश को गाजियाबाद के मोदीनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग नें 10 क्विंटल  मिलावटी मावा को पकड़ा है बता दे कि मंगलवार को निवासी यामीन के कैंटर मोदीनगर में रोका जिसमें 10 क्विंटल मावा भरा हुआ था। मिलावटी होने के संदेह पर अधिकारियों ने मावे के तीन सैंपल भरे। रक्षाबंधन के त्योहार को देखकर खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से तीन दिवसीय अभियान चलाया गया है, जिसके क्रम में मंगलवार को भी छापा मारा और कुल 10 नमूने लिए गए।

आपको बता दे कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में टीम ने मेरठ रोड पर आईटीएस काॅलेज के पास गाड़ी रोककर मिलावट के संदेह में पनीर का एक नमूना लिया। इसके अलावा चिरंजीव विहार स्थित न्यू मदन स्वीट्स से कलाकंद और घेवर का एक-एक सैंपल  और वही आकाश नगर स्थित प्रिया स्वीट्स के गोदाम से रसगुल्ला के एक सैंपल और  रामानुज दयाल स्थित अग्रवाल स्वीट्स से मिल्क केक, मसूरी स्थित इंडियन स्वीट्स और दारोगा स्वीट्स से मिल्क केक और बेसन लड्डू के सैंपल लिए गए। अब तक अभियान में 33 नमूने लिए गए हैं, जिसे जांच के लिए लखनऊ राजकीय लैब में भेजा है। और अभी लखनाऊ से रिपोर्ट नहीं आई है और अगर जिनके प्रदार्थ मे मिलावाट मिलती है उनके उपर खाद्य सुरक्षा विभाग फिर कड़ी से ऐस्कन लेगे  और वही सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि बुधवार को भी यह अभियान चलेगा और बधुवार को भी दुकानो में जा कर नमुने लिये जाऐगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here