Ainnews1.com नई दिल्ली: अगर आप बाई रोड दिल्ली से होकर अगरा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अब यह सफर थोड़ा महंगा होने वाला है. दरअसल दिल्ली NCR के इलाके नोएडा को ताज नगरी आगरा से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेस वे पर लगने वाले टोल टैक्स में कुछ इजाफा कर दिया है. जिसके बाद अब यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए नोएडा से आगरा या आगरा से नोएडा आने वालों को अब ज्यादा टोल चुकाना होगा. यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण की बुधवार को हुई 74वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय हुआ है। कि ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे की टोल दरें अब बढ़ाई जाएं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में दरें बढ़ाई गई थीं,
तब से इनमें बढ़ोतरी नहीं की गई थी. उन्होंने बताया कि अदालत के दिशा निर्देशों के अनुसार एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा को लेकर 22 और काम किए जाने थे, इन कामों के पूरा नहीं होने से यमुना प्राधिकरण टोल दरें नहीं बढ़ा रहा था. ग्रेटर नोएडा से आगरा तक सफर करने वाले कार चालकों को अब टोल टैक्स के तौर पर 16.50 रुपये अतिरिक्त टोल के रूप मे देने होंगे. वहीं बस-ट्रक को 90.75 रुपये और बड़े व्यवसायिक वाहनों को 173.25 रुपये बढ़े हुए टोल के रूप में अब चुकाने होंगे. अधिकारियों का कहना है कि पहली सितंबर से बढ़ी टोल दरें लागू भी कर दी जाएंगी. डॉ सिंह के अनुसार यमुना एक्सप्रेस-वे प्रबंधन ने सुरक्षा उपायों पर काम शुरू कर लिया है, इस पर 130 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुआ है और काम होने के बाद यमुना प्राधिकरण ने टोल दरें अब बढ़ा दी हैं. बुधवार को यमुना प्राधिकरण के बोर्ड बैठक में टोल दरें बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई.