राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में लगभग 25 करोड़ की चोरी, छत काटकर साफ कर दी ज्वेलरी शॉप?

0
1500

AIN NEWS 1: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ही जंगपुरा में एक ज्वेलर्स के शोरूम में करोड़ों की चोरी हुई है. इस शोरूम के मालिकों के मुताबिक, चोरों ने इस दुकान में रखी गई 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर अपना हाथ साफ कर दिया.

जंगपुरा के जिस भी शोरूम में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है वह उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का ही एक शोरूम है. इस शोरूम के मालिक ने बताया कि दुकान में हीरे और सोने के क़रीब 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी. और जंगपुरा का मार्केट सोमवार को बंद रहता है. इसलिए रविवार को शोरूम बंद करने के बाद जब वो मंगलवार को अपने शोरूम में पहुंचे और देखा तो उनके होश उड़ गए.

उन्होंने बताया कि उनके शोरूम में रखी पूरी की पूरी ज्वेलरी गायब थी. शोरूम पूरी तरह से खाली देखकर उनके होश ही उड़ गए और उन्होंने इसकी जानकारी लोकल पुलिस को दी. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और घटना की बारीकी से जांच कर रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये चोर छत के रास्ते ही दुकान में घुसे थे.

जान ले स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार को काटकर घुसे चोर

दरअसल जंगपुरा मार्केट की इस बिल्डिंग में कई सारी दुकानें थीं, इसमें शोरूम के बगल से ही सीढ़ियां हैं, जहां से दुकान में घुसने के लिए चोरों ने इसकी छत काटी थी. इस कटी हुई छत की वीडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि चोर छोटी-सी जगह काटकर इस दुकान में घुसे थे. हालांकि इस घटना का अबतक भी कोई सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है, जिससे चोरों की पहचान की जा सके.

वहा पर रक्खे हुए हीरे-सोने के सभी जेवर गायब

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चोरों ने सोने और हीरे की ज्वेलरी तो पूरी तरह से साफ कर दी, लेकिन चांदी की कुछ ज्वेलरी अभी भी बची हुई दिखाई दे रही है. शोरूम के मालिक रविवार की रात को करीब साढ़े आठ बजे बंद करके गए थे. पुलिस का मानना है कि यह चोरी रविवार की रात में ही हो गई होगी.

चोरों ने छत के मैन गेट का तोड़ा था ताला 

इस मामले में चोरों ने सबसे पहले यहां पहुंचे तो उन्होंने दुकान के बाहर लगे हुए सिक्योरिटी अलर्ट को भी तोड़ दिया. उसके बाद ही वो बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पहुंचे जहां से उन्होंने छत के मैन गेट को ही तोड़ दिया और फिर जीने से ही नीचे आकर स्ट्रांग रूम की दीवार तोड़कर वो अंदर घुसे. पुलिस इस मार्केट में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. चोर कैसे यहां पहुंचे, क्या उन्होंने इसकी रैकी की हुई थी. पुलिस इन सभी सवालों के जवाब अभी तलाश रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here