AIN NEWS 1: बता दें गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील क्षेत्र के सीकरी खुर्द व आसपास की कॉलोनियों की 18 सौ बीघा ज़मीन को शत्रु संपत्ति घोषित करने का मामला अभी भी शांत नहीं हो रहा है। यह मामला अब गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष पहुंच गया है। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने शनिवार को दिल्ली जाकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
अब होगा एसडीएम के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया
सीकरी खुर्द गांव व उसके आसपास की लगभग एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों की 18 सौ एकड़ भूमि को प्रशासन ने शत्रु सम्पत्ति घोषित कर दिया था। इसको को लेकर स्थानीय लोगों ने काफ़ी आंदोलन किया। प्रशासन द्वारा शत्रु सम्पत्ति की जांच को लेकर एसडीएम शुभांगी शुक्ला के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन भी किया। इसके अलावा पिछले दिनों एक सप्ताह तक इस मामले मे क्रमिक अनशन भी किया गया। इतना ही नहीं प्रभावित लोगों ने निकाय व लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा तक भी कर दी थी।अब विधायक मंजू शिवाच ने बताया कि वह शत्रु सम्पत्ति के मामले को लेकर वह दिल्ली जाकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिली। विधायक ने गृहमंत्री को इस शत्रु सम्पत्ति के मामले को पूरा विस्तार से समझाया और इस पर जल्द मामले के निस्तारण की मांग की।
जान ले इससे सैकड़ों परिवारों के सिर से आसरा चला जाएगा
विधायक मंजू शिवाच ने गृहमंत्री अमित शाह को पूरा मामला बताया कि यदि भूमि खाली कराई गई तो इससे सैकड़ों परिवारों से सिर से उनका आसरा चला जाएगा। उन्होने बताया कि गृहमंत्री ने यह पूरा मामला ध्यान से सुना और जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मामले मे बैठक कर वह इस मसले को हल कराने की पूरी कोशिश करेगे। वही इस मामले से प्रभावित सभी लोगों का कहना है कि यदि यह मसला जल्द ही नहीं हल हुआ तो सभी लोग पहले निकाय चुनाव का पुर्ण बहिष्कार करेंगे।