सिकन्दराबाद। जेवर रोड स्थित शिव फॉर्म हाउस में हिन्दू जागरण की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रान्त अध्यक्ष प्रवेंद्र शेखावत, प्रान्त संगठक गोपाल, प्रान्त प्रमुख भूमि सरंक्षण इन्द्रजीत वर्मा, प्रान्त प्रचार प्रमुख चन्द्रपाल प्रजापति, प्रान्त सह प्रमुख विनीत चौधरी, अधिवक्ता परिषद के क्षेत्र मन्त्री चरण सिंह त्यागी, आरटीआई एक्टिविस्ट शैलेश पांडेय मुख्य रूप से रहे। बैठक में प्रान्त अध्यक्ष प्रवेन्द्र शेखावत ने कहा कि मजहब की आड़ लेकर एक जमाने से सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किया जाता रहा है। सड़क के किनारे अतिक्रमण करके कई जगहों पर मजार बना दी गई हैं। धीरे–धीरे विस्तार करके सड़क की कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है। आज यह बहुत बड़ी समस्या इस देश के सामने है और आंतरिक सुरक्षा को खतरा है। शासन प्रशासन को इस विषय पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करने चाहिए। उन्होंने आगे कहा पूरे देश में जहां भी खुदाई हो रही है वहां हिन्दू मंदिरों के चिन्ह मिल रहे हैं, जहाँ पर मुस्लिम आक्रांताओं ने हिन्दू मंदिरों को तोड़कर उनके ऊपर मस्जिद बना दी थी। ये ज्ञानवापी सर्वे से सिद्ध हो चुका है। इस अवसर पर रविन्द्र शर्मा, शिवकुमार शर्मा, विश्वास सक्सेना, सिद्धार्थ शेखर, अवधेश सिंह, महंत मदनदास, नवनीत सिंह, नरेन्द्र पंवार, देवेन्द्र गोस्वामी, दीपक शर्मा, भारत सचदेवा, कुलदीप वर्मा, सुरेन्द्रपाल, शैलेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में व्यवस्था की दृष्टि से गगन , अंकित, राहुल, पुष्पेंद्र, पंकज, रतन वीर, विनीत, के प्रशाद, परवीन, नरेश समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।