Monday, December 23, 2024

जाने उत्तर प्रदेश में क़रीब 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर हुआ गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन, कुल 2819 करोड़ की संपत्ति अब तक जब्त, ये है पूरी जानकारी!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें उत्तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने शनिवार को बताया कि अब तक 63 हजार से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और 800 से अधिक अपराधियों के विरुद्ध रासुका के तहत भी कार्रवाई की गयी है. योगी सरकार ने अपने इस दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष सफ़लता पूर्वक पूरा होने पर शनिवार को एक पुस्तिका भी जारी कर बताया कि अपराधियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत 90 अरब 22 करोड़ 33 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अब तक जब्त किया गया है.उसके मुताबिक, माफिया द्वारा कोई भी अवैध रूप से अर्जित 2819 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त किया गया है. लोकभवन में आयोजित हुए एक समारोह में मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने सरकार के ‘छह वर्ष : सुशासन, विकास, रोजगार- डबल इंजन की सरकार’ शीर्षक से एक पुस्तिका का भी लोकार्पण किया जिसमें उपलब्धियों का पूरा ब्यौरा दिया गया है. पुस्तिका में साफ़ कहा गया है कि 63055 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट व 836 अपराधियों के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की गयी है.

जाने इनकी है तस्वीर

इसमें महिला अपराध पर नियंत्रण से लेकर कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में किये गये अलग अलग विभिन्न प्रयासों को दर्शाया गया है. पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फीता काटते हुए भी तस्‍वीर प्रकाशित है. पुस्तिका में 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में हुए ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ का उल्लेख करते हुए साफ़ कहा गया है कि सम्मेलन में 35 लाख करोड़ रुपये के 20,652 निवेश के समझौत हुए. इसमें यह भी कहा गया कि किसानों को गन्‍ना मूल्‍य का दो लाख दो हजार 86 करोड़ रुपये से भी अधिक का भुगतान किया गया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से दो करोड़ 60 लाख किसानों को 52190 करोड़ रुपये भी दिये गये. इसमें बाढ़ से बचाव के लिए 266 परियोजनाएं पूर्ण करने के दावे के साथ अन्य योजनाएं भी सिलसिलेवार गिनाई गयी हैं. सहकारिता से समृद्धि, पशुधन संरक्षण, समाज कल्‍याण, खाद्य एवं रसद आदि मदों में भी सरकार ने अब अपनी सभी उपलब्धियां गिनाई है.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads