इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दोगुनी हुई
टाटा मोटर्स बना ई-कारो का सरताज
टू-व्हीलर्स की बिक्री में ई-दोपहिया की हिस्सेदारी बढ़ी
AIN NEWS 1: पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से परेशान ग्राहक अब कार चलाने के लिए सस्ते विकल्पों की तलाश करने लगे हैं। इसके असर से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेज उछाल दर्ज किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में बढ़ोतरी का असर मार्च में एक अलग ट्रेंड का इशारा कर रहा है।दरअसल, मार्च में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में दोगुनी ग्रोथ हुई है। आकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पिछले साल मार्च में जहां 3,718 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई थी। वहीं इस साल 8,566 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। हालांकि इस बढ़ोतरी के बावजूद कारों की कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दोगुनी हुई
कारों की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों का हिस्सा अभी भी 2.6 पर्सेंट पर ही बरकरार है। इसकी वजह है कि 2022-23 में पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री ने भी रिकॉर्ड बनाया है। मार्च में भी कारों की बिक्री में तेजी का ये ट्रेंड जारी रहा था। मार्च में कारों की बिक्री 14.4 फीसदी बढ़कर 3,35,266 यूनिट्स हो गई। जबकि 2022-23 में कारों की बिक्री करीब 26 परसेंट बढ़कर 39 लाख यूनिट्स रही। वैसे तो इस वक्त करीब 10 कंपनियों के पोर्टफोलियो में EV मौजूद हैं लेकिन इस बाजार पर टाटा मोटर्स का दबदबा है।
टाटा मोटर्स बना ई-कारो का सरताज
मार्च में कुल 8,566 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई थी। जिनमें से 7 हजार 137 कारें केवल टाटा मोटर्स की हैं। दूसरे नंबर पर 454 यूनिट्स के साथ एमजी मोटर्स है। बीवाईडी ने 281 और महिंद्रा ने महज 237 इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही बेचीं थीं। हालांकि टाटा मोटर्स के इस दबदबे की वजह है कि कंपनी के पास सबसे ज्यादा EV वाला पोर्टफोलियो है। इसके साथ ही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टिएगो भी उसी के पास है। कारों के अलावा अगर इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स की बात करें तो मार्च 2022 में कुल टू-वीलर्स में इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स की हिस्सेदारी 4.2 पर्सेंट थी। जो इस साल मार्च में बढ़कर 5.9 पर्सेंट हो गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों के टू-वीलर्स सेगमेंट में 21 हजार 274 यूनिट्स बेचकर ओला इलेक्ट्रिक नंबर-1 पर , TVS 16,768 यूनिट्स की बिक्री के बाद दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर 12 हजार 076 यूनिट्स के साथ एथर एनर्जी है। इसके बाद चौथे नंबर पर एंपियर और पांचवे पर हीरो इलेक्ट्रिक मौजूद हैं।