AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद एक बार फिर से हुई बमबाजी । इस बार भाजपा की जिला मंत्री विजयलक्ष्मी चंदेल के बेटे पर ही झुंसी इलाके में बम से जानलेवा हमला किया गया। बता दें उनकी कार पर दो बम एक के बाद एक मारे गए। हालांकि चंदेल के बेटे विधान सिंह इस हमले में बच गए।इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। विधान सिंह अपनी सफारी कार से गुरुवार को रात 8:00 बजे अपनी मौसी घर गए हुए थे। गाड़ी में उनके दोस्त प्रांशु यादव भी उनके साथ थे। वह बहार सड़क पर ही अपनी मौसी के बेटे का इंतजार कर रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार 4 युवकों ने कार पर एक के बाद एक बम से हमला कर दिया। इन चारों ने ही अपने चेहरे पर गमछा बांध रखा था।
ज्ञात हो प्रयागराज में ही 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी कार और गनर पर भी कई बम फेंके गए थे। इस मामले में तो गैंगस्टर अतीक का बेटा असद और उसके साथी शामिल थे। मात्र 42 दिन बाद शहर में एक बार फिर से ऐसा ही हमला हुआ है।
अब पुलिस इस CCTV के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है….कुछ दिन पहले ही एक कॉन्स्टेबल के बेटे से हुआ था विवाद
प्रयागराज में फिर से बमबाजी… देखे विडियो: BJP नेता के बेटे की कार पर ताबड़ तोड़ बम बाजी , उमेश हत्याकांड के मात्र 42 दिन बाद ही फिर से दहला प्रयागराज#Ainnews1 #ain #AIN pic.twitter.com/phl6ZTG1q0
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) April 8, 2023
हमले के बाद विधान सिंह वहा से तेजी से कार चलाकर भागे । भागते समय एक स्कूटी सवार महिला से भी उनकी कार की हल्की टक्कर लगी है। विधान सिंह की मां विजयलक्ष्मी बीजेपी की जिला मंत्री भी हैं।
वह थानापुर ग्राम सभा से प्रधान भी हैं। बताया जा रहा है कि कौशांबी में तैनात कॉन्स्टेबल शिव बचन यादव के बेटे शिवम यादव से विधान सिंह का हाल ही मे कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। कॉन्स्टेबल और उसके बेटे ने BJP नेत्री के घर पर जाकर माफी भी मांगी थी। विधान सिंह ने इस कॉन्स्टेबल के बेटे पर ही हमले का आरोप लगाया है। पुलिस ने अब इस मामले मे केस दर्ज कर लिया है।