AIN NEWS 1: बलरामपुर में शुक्रवार देर रात 2 बजे एक बहुत भीषण सड़क हादसा हो गया। कार की अज्ञात वाहन से हुई आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार 6 लोगों की बहुत दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों में युवक, उसकी पत्नी, दो बच्चे, भाई और बहन भी हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह परिवार देवरिया का ही रहने वाला था। और यह उत्तराखंड के नैनीताल में नौकरी करता था। यह टक्कर इतनी ज्यादा भीषण थी कि कार सवार सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उतरौला मार्ग पर बजाज चीनी मिल गेट के पास मे हुआ है।पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में मृतक की शिनाख्त सोनू शाह के तौर पर हुई है। वह नैनीताल में एक पेपर मिल में नौकरी किया करते थे। शुक्रवार शाम को वह कार से ही पूरा परिवार के साथ अपने पैतृक गांव देवरिया के श्रीरामपुर थाने के बंकुल में आ रहे थे।
शुक्रवार देर रात श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के पास सामने से आ रहे किसी वाहन ने उनकी कार को अचानक टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन का चालक वाहन समेत ही भाग गया।आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन शवों को कार से बाहर निकाला और इन्हे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
टक्कर में कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए थे। इस कार को काटकर इन शवों को बाहर निकाला गया। एसओ विपुल पांडेय ने इस घटना पर बताया कि मृतक के परिजनों को इनकी जानकारी दी गई है। जिस वाहन ने टक्कर मारी उसका भी पता लगाया जा रहा है।