अतीक हत्याकांड के आरोपी के घरवाले खाने को मोहताज
गांव में चारों तरफ पुलिस की तैनाती से बढ़ी मुश्किल
किसी को भी उनसे मिलने तक नहीं दिया जा रहा
AIN NEWS 1: माफिया अतीक अहमद और अशरफ के कत्ल के आरोपी शूटर सनी सिंह उर्फ पुराने सिंह के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बैरिकेडिंग के द्वारा सभी रास्तों को बंद कर दिया है। इससे किसी का भी उसके परिवार से मिलना मुमकिन नहीं हो पा रहा है। हालात ऐसे हैं कि परिवार के सामने खाने-पीने को लेकर भी बड़ा संकट पैदा हो गया है।
घर में कैद हुआ परिवार, खाने-पीने की भी दिक्कत
16 अप्रैल से शूटर सनी का परिवार घर के अंदर ही बंद है। इस वजह से परिवार के लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। उनका कहना है कि खाने-पीने की चीजों तक के लिए उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। अतीक और अशरफ के मर्डर के मामले में सनी की मौके से गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद से उसके परिवार के लोग घर में ही कैद हैं। सनी के भाई पिंटू का कहना है कि वो चाय की दुकान के सहारे अपना घर चला रहे थे। लेकिन अब सनी के इस हत्याकांड में शामिल होने से परिवार परेशानी में आ गया है। उनका वैसे तो सनी से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन उसके इस कांड का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि पुलिसकर्मियों ने इस दौरान कुछ भोजन वगैरह का इंतजाम किया है।
पहले भी सनी पर दर्ज हैं कई मामले
सनी पर कुरारा थाने में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर अवैध हथियार और नारकोटिक्स का भी मामला दर्ज है। 2016 में सनी ने 4 साथियों के साथ मिलकर भुलसी गांव में लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। कोर्ट से 1 मई 2019 को जमानत मिलने पर वो बाहर आया और अदालत में हाजिर नहीं हुआ। उसके खिलाफ वारंट भी जारी किया गया। 2019 में ही लूट और संपत्ति हड़पने के मामले में भी वो जेल गया और 17 दिसंबर 2019 को उसे जमानत मिली थी। जेल से बाहर आने के बाद सनी फिर से कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट ने सनी और 2 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है और इस मामले में 3 मई की तारीख भी है। इसी बीच उसके द्वारा माफिया अतीक अहमद और अशरफ का गोली मारकर मर्डर कर दिया गया।