AIN NEWS 1 लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में अब कोरोना का साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट देश के पाजिटिविटी रेट से भी कहीं ज्यादा है। देश में बीते 13 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक पाजिटिविटी रेट मात्र 5.5 प्रतिशत था। वहीं गौतमबुद्ध नगर में साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट अब 22.30 प्रतिशत है। यानी यह देश भर के पाजिटिविटी रेट से अब चार गुणा अधिक है। वहीं लखनऊ में 8.90 प्रतिशत, मेरठ में 7 प्रतिशत, झांसी में 6.50 प्रतिशत और गाजियाबाद में यह 6 प्रतिशत साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट पहुंच गया है।
जाने पूरे प्रदेश में संक्रमण न बढ़ पाए इसके लिए सख्त उपाय करने के निर्देश
केंद्र सरकार ने संक्रमण की इस स्थिति पर यूपी को अब चेताया है, मगर राहत की बात यह है कि यूपी का ओवरआल पाजिटिविटी रेट मात्र 2.19 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की ओर से प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा को भी पत्र लिखकर इन पांच जिलों के साथ पूरे प्रदेश में ही अब संक्रमण न बढ़ इसके लिए काफ़ी सख्त उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
जाने कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश
केंद्र ने यूपी में साप्ताहिक केस वृद्धि करीब ढाई गुणा बढ़ने पर भी अपनी चिंता जताई है। बीते सात अप्रैल से 13 अप्रैल तक साप्ताहिक केस वृद्धि कुल 279 थी लेकिन पिछले हफ्ते 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक यह साप्ताहिक केस वृद्धि 696 तक पहुंच गई। ऐसे में यूपी में ही कोरोना जांच के बढ़ाने, मरीजों की पहचान करने, उनका उपचार करने, टीकाकरण में काफ़ी तेजी लाने और कोरोना प्रोटोकाल का काफ़ी सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में कोविड सर्विलांस को बढ़ाए जाने की भी सलाह दी गई है।
जाने कोरोना संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें
यानी एक कोरोना रोगी के संपर्क में आए अधिक से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट भी कराने, इंफ्लूएंजा व एसएआरआइ केस की काफ़ी सघन निगरानी करने, कोविड जांच बढ़ाए जाने और अधिक से अधिक कोरोना संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने, अस्पतालों में कोरोना से बचाव के लिए यहां मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराने, जरूरी दवा व जांच उपकरण की व्यवस्था करने, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रीकाशन (सतर्कता) डोज लगवाने और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पूरी तरह से जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कोविड प्रोटोकाल के तहत मास्क लगाने और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम को अब सख्ती से लागू कराने पर भी जोर देने का भी आदेश दिया है।