Saturday, January 4, 2025

Why Dogs Cry at Night: क्या आप जानते हों रात में ऐसा आख़िर क्या हो जाता है कि ज़ोर ज़ोर से रोने लगते हैं कुत्ते? क्या हैं इसकी असल वजह!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: आपने कई बार देखा होगा कि अकसर रात में कुत्ते काफ़ी जोर-जोर से रोने लगते हैं. उनके रोने की वजह से आसपास रहने वाले लोगों की नींद भी खुल जाती है और उन्हें किसी मनहूसियत का अहसास होने लगाता है. कई लोग तो यह भी कहते हैं कि कुत्तों को जब भी रात में विचरते भूत-प्रेत दिखने लगते हैं तो वे उन्हें देखकर काफ़ी घबरा जाते हैं और डर की वजह से वो ज़ोर ज़ोर से रोने लगते हैं. लेकिन क्या आपको लगता है की इस बात में वाकई कोई सच्चाई है या यह केवल कोई कही-सुनाई बात मात्र है. आज हम इस बारे में कुछ विस्तार से बताने जा रहे हैं.

जाने उम्र बढ़ने की वजह से भी कुत्ते ज्यादा रोते हैं और बहाते हैं आंसू

वैज्ञानिकों के मुताबिक रात में कुत्तों के जोर जोर से रोने (Dogs cry at night Reasons) की कई सारी वजहें हो सकती हैं. इनमें एक प्रमुख वजह कुत्ते की उम्र बढ़ना भी होती है. उम्र ढलने के साथ साथ जब कुत्ते शारीरिक रूप से कमजोर होने लगते हैं तो वे खुद को पहले की तुलना में ज्यादा अकेलापन और उदासी भरा महसूस करने लगते हैं. इसके चलते ही वे रात में रोकर अपने दुख और निराशा को जग जाहिर करते हैं. कई बार तो वे अपने गुजर चुके साथियों को याद करके भी काफ़ी रोते हैं.

जाने चोट लगने पर भी रात में रोते हैं कुत्ते 

अगर की माने तो एक्सपर्ट कहते हैं कि जब कोई दूसरे इलाके का कुत्ता उनके क्षेत्र में आ जाता है तो वहां के कुत्ते ज्यादा रोना (Dogs cry at night Reasons) शुरू कर देता हैं. ऐसा करके वे अपने इलाके के कुत्तों को भी सचेत कर रहे होते हैं कि कोई अनजान कुत्ता उनके इलाके में घुस गया है. इसके साथ ही ज्यादा तबियत खराब होने या फिर कोई चोट लगने पर भी कुत्ते रात में ज़ोर ज़ोर से रोते हैं.

जाने रास्ता भटक जाने पर भी हैं रोते 

कई सारे अध्ययन रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जब कुत्ते अपना रास्ता भटक जाते हैं या अपने परिवार से वो बिछड़ जाते हैं तो रात होने पर वे काफ़ी ज्यादा निराश होकर भी जोर-जोर से रोने (Dogs cry at night Reasons) लगते हैं. यह ठीक वैसी ही एक भावना होती है, जैसा कि कोई मनुष्य का बच्चा अपने परिवार से बिछड़ने पर काफ़ी जोर-जोर से रोने लग जाए.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads