AIN NEWS 1: द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर विवादों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सियासी गलियारों में भी इस फिल्म को लेकर काफ़ी ज्यादा घमासान छिड़ा हुआ है जो अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. द केरल स्टोरी पर लगातार बयानों और धमकियों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है. अब तक तो सियासी गलियारों में ही हो रही थी केवल बयानबाजी लेकीन अब वो धमकियों तक पहुंच गई है. इस बीच, हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के अध्यक्ष तमन्ना हाशमी ने इसे लेकर तालिबानी ऐलान किया है. तमन्ना हाशमी ने कहा है कि द केरल स्टोरी के निर्देशक की जो आंख निकलेगा। उसको हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा 21 लाख का इनाम देगा.

उसने मुसलमानों को बदनाम करने का आरोप लगाया 

बता दें कि हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर की एक सामाजिक संस्था है. अब उसने फिल्म द केरल स्टोरी का विरोध किया है. हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के लोगों ने द केरल स्टोरी के पोस्टर भी जलाए. वहीं, हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के चीफ तमन्ना हाशमी ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि इसमें सभी मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिश की गई है.

भारत देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार आख़िर कौन सी है? 

 

भारत देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार आख़िर कौन सी है?

जाने सीएम भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब

एक तरफ यूपी और एमपी में जहां द केरल स्टोरी फिल्म को पूरी तरह से टैक्स फ्री की गई है तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में इस मूवी पर बैन लगाया जा गया है. जब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने को लेकर कुछ सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारा पिछले समय का अनुभव बहुत ज्यादा खराब था जब हमने कश्मीर फाइल्स जाकर देखी थी. बीजेपी के लोग नहीं आए थे. मैं फिर कह रहा हूं कि रमन सिंह को ये फिल्म ज़रूर दिखानी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here