उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ ने कहा;छोटे उद्यमियों को पांच लाख की सुरक्षा गारंटी देने वाला पहला राज्य बना यूपी!

0
334

AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश: जीएसटी पंजीकरण के दायरे से पूरी तरह से बाहर सूक्ष्म उद्यमियों को क़रीब पांच लाख रुपए का सुरक्षा कवच देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। जान ले विश्व उद्यमिता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना योजना का शुभारंभ किया है। इस पूरी योजना से प्रदेश के करीब 90 लाख छोटे उद्यमियों को इसका सीधा ही फायदा होगा। इस अवसर पर ही एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने भी तीन जिलों में ही प्लेज पार्क स्थापित करने वाले लाभान्वितों को करीब 12 करोड़ रुपए का चेक देकर उन्हे सम्मानित किया। प्लेज पार्क की यह स्कीम देश की ऐसी पहली स्कीम है।

सोमवार को ही लोकभवन में विश्व उद्यमिता दिवस के ही अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से सैकड़ों उद्यमियों की मौजूदगी में ही सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना योजना का यह आगाज योगी आदित्यनाथ ने किया। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में कहा कि इस दिवस के साथ ही सावन का सोमवार और नागपंचमी का त्योहार भी आ रहा है। नागपंचमी जीव जंतुओं और प्रकृति के प्रति प्रेम व हर व्यक्ति के अंदर छिपी हुई आध्यात्मिक शक्ति का ही प्रतीक है। सभी उद्यमी अपनी इसी शक्ति के दम पर ही एक अपनी अद्भुत कला के जरिए अपनी इकाई की स्थापना करते हैं। मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि प्रदेश के कुल 96 लाख एमएसएमई उद्यमियों में ही 97 फीसदी सूक्ष्म हैं। उनके उद्यम में कुल 5 करोड़ से कम की पूंजी और सालाना टर्नओवर 40 लाख से भी कम है। उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं थी जो आज से उन्हे मिलेगी। अब प्रदेश के 90 लाख एमएसएमई उद्यमियों को ही पांच लाख के बीमा का लाभ मिलेगा लेकिन इसका लाभ लेने के लिए उनका पंजीकरण जरूर कराएं। अभी तक इसमें 27 लाख ने पंजीकरण कराया है। 40 लाख से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों ने तो पहले ही अपना दस लाख का बीमा करा रखा है, जिसका लाभ भी उन्हे मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here