उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में मकान के गेट पर बरसाए हथौड़े, सामान भी उठाकर फेंका सड़क पर; तीन लोग गिरफ्तार!

0
461

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में कुछ लोगों ने मिलकर एक मकान पर हथौड़ों से हमला बोल दिया। उन्होंने मकान के गेट पर खूब हथौड़े बरसाए । उन्होने घर का सामान भी बाहर निकालकर सड़क पर फेंक डाला। गाजियाबाद पुलिस ने इस पूरे मामले में अपनी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार सुबह इससे जुड़ी एक वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हुई। पुलिस ने जब इसकी जांच कराई तो पता चला कि ये वीडियो 4 सितंबर को नंदग्राम थाना क्षेत्र में संगम विहार का ही है। यहां किराए पर रहने वाली एक महिला शालू राघव ने 4 सितंबर को ही इस संबंध में आदेश तोमर, अनुज तोमर और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मे मुकदमा दर्ज कराया था।

शालू राघव के अनुसार ही, ‘हमारे घर का केस कोर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद आदेश तोमर, अनुज तोमर और अन्य लोगों ने हमारे घर पर हमला बोल दिया। परिवार के सभी सदस्यों से उन्होने मारपीट की। हथौड़े से घर को तोड़ दिया और चाकुओं से मेरे ऊपर हमला भी किया।’

नंदग्राम इलाके के एसीपी रवि कुमार संह ने इस पूरे मामले में बताया, ‘थाना नंदग्राम क्षेत्र का एक वीडियो संज्ञान मे आया है। जिसमें एक व्यक्ति हथौड़े से एक दरवाजे पर लगातार मार रहा है। यह घटना 4 सितंबर की ही बताई जा रही है। मकान मालिक अनुज व आदेश तोमर अपने किरायेदार दीपक राघव के यहां पर गये व उनसे मकान खाली कराने को कहा। जिस पर दोनो पक्षों मे वहा पर विवाद हो गया था। इस घटना के संबंध में उसी दिन मुकदमा दर्ज कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here