Ainnews1.Com दिल्ली : आपको बताते चले की जी न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ और CEO सुधीर चौधरी ने अब इस कंपनी से अलग होने का फैसला लें लिया है और जैसा की आप देख रहे है अब DNA मे आपको चौधरी नजर नहीं आ रहे है । खबर है कि उन्होंने अपना खुद का वेंचर शुरू करने का प्लान करके Zee मीडिया कॉर्पोरेशन में क्लस्टर 1 के CEO के पद से त्यागपत्र दिया है।
भारतीय टीवी पत्रकारिता की दुनिया के दिग्गज सुधीर चौधरी, Zee में लगभग 10 वर्षों तक काम करने के बाद कंपनी से अलग हो गये हैं। हालाँकि, कंपनी में यह सुधीर का दूसरा कार्यकाल था। वह शुरुआत में Zee News में शामिल हुए तो थे, मगर फिर 2003 में वह यहाँ से सहारा समय में चले गए। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए इंडिया टीवी मे भी काम किया था। हालाँकि उसके बाद , 2012 में वह फिर से लौटकर Zee News में आ गये । इस चैनल में सुधीर चौधरी जी डेली न्यूज़ एंड एनालिसिस (DNA) को होस्ट करते थे । यह शो हिंदी समाचार चैनलों पर अब तक के सर्वाधिक रेटिंग वाले शो में शामिल था।जी मीडिया ने एक बयान में बताया है कि, ‘यह औपचारिक रूप से सूचित किया जाता है कि सुधीर चौधरी, CEO क्लस्टर 1 ने Zee मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अपनी सेवाओं से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दिया है। चूँकि सुधीर अपना खुद का वेंचर शुरू करना चाहते हैं, इसलिए Zee मीडिया ने भारी मन से उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है।’ सुधीर चौधरी के इस्तीफे के बाद अब Zee मीडिया समूह के मालिक सुभाष चंद्रा का एक पत्र अब सामने आया है।जिसमे सुभाष चंद्रा ने कहा है कि, ‘मैं सुधीर को दो दिनों से मनाने का असफल प्रयास कर रहा था । मगर वह अपनी फैन फॉलोइंग का उपयोग कर अपना ही खुद का एक वेंचर आरंभ करना चाहते हैं। मैं उनकी उन्नति के रास्ते में बिलकुल नहीं आना चाहता था, इसलिए मैंने इस्तीफे को मंजूर कर लिया है और उन्हें भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएँ दी हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने 8 जुलाई को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सुधीर चौधरी के लिए फेयरवेल डिनर का आयोजन करने की बात भी कही है।