Ainnews1.com:- आजकल डिजिटल दुनिया भर में छाया हुआ है आज का दौर डिजिटल का दौर है देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में डिजिटलीकरण बढ़ रहा है हर एक काम को डिजिटल के द्वारा किया जाता है एक तरफ जहां डिजिटल के कई फायदे हैं तो वही साथ-साथ सुरक्षा के लिए भी खतरा बढ़ रहा है । हाल ही में एक ऐसे ही बेहद ही खतरनाक एंड्राइड मैलवेयर की जाँच कि गई है खतरनाक वायरस नेटवर्क बाईपास को भी क्रॉस कर जाता है यह बेहद खतरनाक वायरस है मैलवेयरकी वजह से यूजेर के फोन में प्रीमियम सर्विस ऑटोमेटिक शुरू हो जाती है यह वायरस बहुत ही तेजी से फैल रहा है पूरी दुनिया में, हाल ही में इसकी जानकारी प्राप्त हुई है MICROSOFT 365 डिफेंडर टीम की एक रिपोर्ट के द्वारा बताया गया है कि यह खतरनाक एंड्राइड वेलफेयर ऐसे ऐप में पाया जाता है जिसे ‘टोल फ्रॉड’ के लिए क्लासिफाइड किया जाता है यह मैलवेयर आपके फोन में जगह बना कर प्रीमियम सर्विस के लिए मेंबरशिप को चालू कर देता हूं यह डायनेमिक कोड लोडिंग नाम की एक सर्विस का फायदा उठाता है यह मैलवेयर आपके फोन में जगह बनाता है और अकाउंट मेंबरशिप को ऑन कर देता है इसे बाद इस मेंबरशिप का बिल आपके अकाउंट में जुड़कर आने लगता है और आपको हर महीने ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ता है जो की आपने एक्सेप्ट नहीं किया था। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया की इस तरह का मैलवेयर कुछ चुनिंदा सैलूलर नेटवर्क के द्वारा वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है इस तरह का फ्रॉड सिलेक्टेड फोन और ऐप के द्वारा होता है खास तौर पर जब यूसर गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर के बाहर से बिना सर्टिफाइड ऐप या अन्य तरीकों से डाउनलोड कर लेते हैं इससे सुरक्षा के लिए यूजर्स को इस तरह का ऐप डाउनलोड करने से बचना चाहिए