अतुल शर्मा नाम के पुलिसकर्मी ने एमपी में सीपीआर देकर बचाई सांप की जान, देखे वीडियो

जैसा की आप जानते है सोशल मीडिया पर हर रोज़ ही कोई ना कोई विडियो वायरल होती रहती हैं

0
1135

AIN NEWS 1: जैसा की आप जानते है सोशल मीडिया पर हर रोज़ ही कोई ना कोई विडियो वायरल होती रहती हैं ऐसी ही एक विडियो नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश) का एक वायरल हुआ है जिसमें अतुल शर्मा नाम के एक पुलिसकर्मी द्वारा सीपीआर देकर एक सांप की जान बचाते हुए साफ़ दिख रहा है। सूत्रों से प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सांप धामन प्रजाति का था और यह ज़हरीला भी नहीं होता है। बकौल रिपोर्ट्स, यह अतुल शर्मा 2008 से लेकर अब तक ही लगभग 500 सांपों की जान बचा चुके हैं।

यहां हम आपको बता दें की क्या होता है CPR?

जान ले कि सीपीआर का अर्थ ‘Cardiopulmonary Resuscitation’ ही होता है। ये एक तरह का बहुत ही इमर्जेंसी प्रोसीजर होता है। इसके जरिये किसी की जान बचाई जा सकती है। जब किसी का दिल अचानक से धड़कना बंद कर दे, तो उसके सीने को दोनों हाथों से दबाकर और उसके मुंह से मुंह सटाकर मरीज को अपने मूंह द्वारा आर्टीफिशियली ऑक्सीजन सप्लाई दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here