Ainnews1.Com नई दिल्ली :-यदि आपने हवाई यात्रा अभी तक नहीं की है तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है. प्राइवेट एयरलाइन एयरएशिया इंडिया ने दिल्ली-जयपुर जैसे डोमेस्टिक रूट्स पर बेहद सस्ती दरों पर यात्रा कराने के लिए स्प्लैश सेल शुरू कर दी है. यह सेल 7 से 10 जुलाई, 2022 तक चलेगी ही है और यात्री 26 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक सफर करने के लिए इस सेल में सस्ती दरों पर टिकट बुक कर सकते हैं.गौरतलब है कि AirAsia India में टाटा संस की हिस्सेदारी 83.67 फीसदी की ही है एयरलाइन में बाकी हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के पास है.
यह मलेशिया के एयरएशिया समूह का हिस्सा है. एयरलाइन ने कहा कि इस ऑफर के तहत सीटें भी सीमित हैं. इस सेल में टिकटें लगभग सभी तारीख, फ्लाइट्स या रूट्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगी. ये चुनिंदा रूट्स और फ्लाइट्स के लिए ही मिल पायेगी .पहले आओ, पहले पाओ एयरलाइन ने कहा है कि यह एक लिमिटेड इन्वेंट्री ऑफर मात्र है,