शोशल मिडिया के द्वारा चढ़ा प्यार का भूत रात को ही भगाकर ले जा रहा था प्रेमिका… सुबह हुई तो देखा असली चेहरा देखकर उतर गया प्रेमी का भूत?

0
1013

AIN NEWS 1: आज हम सभी जानते है के हमारे जीवन में शोशल मिडिया का बहुत बड़ा योगदान है और इससे जुड़े कई मामले रोज़ ही सामने आते रहते हैं इसी तरह के एक युवक की इंटरनेट मीडिया पर एक युवती से काफ़ी बातचीत हुई और फिर उन दोनो मे दोस्ती हो गई। जल्द ही यह दोस्ती प्यार में भी बदल गई। अपनी अलग एक दुनिया बसाने का सपना पूरा करने लिए यह युवती प्रेमी के साथ अपने घर से भाग भी निकली। रास्ते में इस युवती का जब उसने चेहरा देखा तो उसके प्यार का सारा जुनून ही उतर गया। अब इस युवक ने अपनी प्रेमिका को उसके घर भिजवाने के लिए उसे सुरीर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद सादाबाद पुलिस इन दोनों को अपने साथ ले गई।

जान ले यह है पूरा मामला

बता दें हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपना चेहरा बदल कर इंटरनेट मीडिया के एक प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना रखा है। जिससे बातचीत के दौरान पटेल नगर दिल्ली निवासी एक युवक से उसकी अच्छी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने एक दुसरे के साथ मे जीने मरने की कसम खाकर एक-दूसरे के होने के वादे भी कर लिए।

ये दोनो ही रास्ता भटकते हुए पहुंच गए मांट

इन दोनों के सर पर प्यार के जुनून इस तरह चढ़ा के युवती प्रेमी युवक के साथ अपने घर से भागने को तैयार हो गई। शनिवार को ही यह प्रेमी युवक दिल्ली से निकल कर सीधा सादाबाद पहुंच गया। मौका पाकर यह युवती भी अपने घर से भाग कर प्रेमी युवक के पास ही आ गई। रात के अधेरे में यह दोनों युवक रास्ता भटकते हुए मांट के पास मे पहुंच गए। तब तक सुबह भी हो गई।

लड़के के सर से एक झटके में ही उतर गया प्यार का सारा जुनून

जब दिल्ली वाले प्रेमी ने अपनी इस प्रेमिका का असली चेहरा देखा तो उसके होश ही उड़ गए। प्यार का जुनून भी फुर्र से उतर गया। उसने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर जो फोटो लगा हुआ है, उससे इस युवती का चेहरा बिल्कुल ही अलग है। रविवार दोपहर को यह प्रेमी युवक कोतवाली सुरीर पहुंच गया। उसने पुलिस को सब कुछ बताया, के यह युवती उसके साथ में ही भाग कर आई है। यह सुनकर पुलिस भी काफ़ी हैरान रह गई। इस युवक ने पुलिस से युवती को उसके घर भिजवाने को कहा। पुलिस द्वारा पूछताछ में इस युवती ने अपने साथ इस युवक द्वारा किसी भी तरह का कोई गलत काम न करने की बात भी बताई। सुरीर पुलिस की ही सूचना पर सादाबाद थाने के उपनिरीक्षक महेश कुमार इन दोनों को अपने साथ मे ले कर चले गए। प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने इस मामले में बताया, की इन दोनों को ही थाना सादाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here