नमस्कार,
कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले की रही, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए। एक खबर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के उस आदेश की रही, जिसमें 4 साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप का एक कॉम्बिनेशन देने पर रोक लगाई गई है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा दिल्ली हेडक्वार्टर में मीटिंग करेगी। इसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
- विपक्षी पार्टियां 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन करेंगी। I.N.D.I.A के सभी दल दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन करेंगे।
- छत्तीसगढ़ में आज 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय ने दो उप मुख्यमंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, 5 जवान शहीद; सेना के दो वाहनों पर हमले हुए थे
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया। इसमें 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 जवान घायल हैं। यह हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली (DKG) नाम के इलाके में हुआ है। ये वाहन जवानों को लेकर सुरनकोट और बफलियाज जा रहे थे, जहां बुधवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
2. DCGI ने कहा- क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन वाले कफ सिरप खतरनाक, 4 साल से छोटे बच्चों को न दें
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के फिक्स कॉम्बिनेशन वाले कफ सिरप को 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खतरनाक माना है। ड्रग रेगुलेटर ने सिरप के लेबल पर इससे जुड़ी चेतावनी लिखने का निर्देश दिया है। इस कॉम्बिनेशन वाला सिरप आमतौर पर सर्दी-खांसी और फ्लू के इलाज में इस्तेमाल होता है।
3. साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ी, कहा- नया अध्यक्ष बृजभूषण का पार्टनर, अब न्याय की उम्मीद नहीं
आपराधिक कानूनों से जुड़े तीन नए बिल राज्यसभा में पास हो गए। इनमें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य बिल शामिल हैं। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही ये तीनों बिल कानून बन जाएंगे। विधेयक पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये कानून लागू होने के बाद तारीख पर तारीख का जमाना नहीं रहेगा। किसी भी मामले में 3 साल के अंदर न्याय मिलेगा।
कोरोना का नया सब-वैरिएंट JN.1 दुनिया के 40 देशों में फैल चुका है। देश में कोविड के सब-वैरिएंट JN.1 के 21 मामले सामने आ चुके हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल एयरपोर्ट्स पर लोगों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य करने का सरकार का कोई प्लान नहीं है।