(देखे विडियो)गर्मियों मे आइसक्रीम खाने के सभी शौकीन एक बार जरूर देख लें इस वीडियो को फैक्ट्री में किस तरह की जाती है यह तैयार?

0
1156

AIN NEWS 1: वैसे तो गर्मी के दिनों मे हम सभी आइसक्रीम खा ही लेते है लेकीन आइस्क्रीम लवर्स अब सावधान हो जाएं! इंस्टाग्राम पर काफ़ी वायरल हुए एक वीडियो ने लोगों के दिमाग को ही खराब कर दिया है. इस पूरे वीडियो में अनहाइजेनिक तरीके से आइसक्रीम को बनाते हुए किसी दुकान मे दिखाया गया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि ये एक वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक दुकान का ही है जहां पर कोई एक लोकल वेंडर ऑरेंज पॉप्सिकल्स बना रहा है. इस वीडियो को, हम्बिफूडी ने अपने एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो की शुरूआत होती है ऑरेज सीरप को पॉप्सिकल मोल्ड में डालने से लेकर. इसके बाद, वह दूध डालता है और इसे सांचे को फ्रीजर में रख देता है. इसके कैप्शन में बताया गया है कि इन्हें मात्र 10 रुपये में बेचा जाता है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

इस पूरे वीडियों में जिस तरह से इन आइसक्रीम को बनाया गया है और उसको यह फ्रीज करने से लेकर निकालकर पैक करने तक जिस तरह के ही बरतनों का यूज किया गया है वो बहुत ही गंदे आपकों नजर आ रहे थे. जिसे देखकर उस आइसक्रीम को आपका खाने का मन तो बिल्कुल नहीं करेगा. इस विडियो को देख कर आपका मन क्या कहता है ज़रूर बताए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here