AIN NEWS 1 : उत्तर प्रदेश में बिना अनुमति सम्मेलन और जाम लगाने के एक मामले में सहारनपुर की अदालत ने अब भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की तुंरत गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। यहां हम आपको बता दें करीब 14 साल पुराने एक मुकदमे में टिकैत, वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े जिसमे इमरान मसूद समेत कुल 24 आरोपी हैं। एसीजेएम-तीन (एमपी/एमएलए कोर्ट) सहारनपुर में इसकी 24 मई को सुनवाई होगी।सरसावा थाने में 20 मई 2010 को एक सम्मेलन करने और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस पूरे मामले में इमरान मसूद और अन्य कई सारे आरोपी अब तक अपनी जमानत करा चुके हैं। लेकीन अदालत में हाजिर नहीं होने पर अब भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की गिरफ्तारी के आदेश कोर्ट द्वारा जारी किए गए।अदालत ने एसएसपी सहारनपुर को यह आदेश दिए कि 24 मई को नरेश टिकैत को उनके द्वारा गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए। इस पूरे प्रकरण के समय चौधरी नरेश टिकैत भाकियू के अध्यक्ष तो नहीं थे। वह प्रतिनिधि के तौर पर इस सम्मेलन में शामिल होने गए थे। इस पूरे घटनाक्रम मे आरोपियों पर धारा 147, 283 और 341 आईपीसी में ही मुकदमा दर्ज किया गया था।इन सभी के खिलाफ दर्ज हुआ था यह मुकदमा मुकदमे में इमरान मसूद, वीरेंद्र, राज सिंह, राजकुमार, सुशील चौधरी, मुकेश चौधरी, ओमी पंवार, वीरेंद्र शास्त्री, सलमान मसूद, नरेश टिकैत, अब्दुल वाहिद, प्रदीप, राजपाल, वीरेंद्र सिंह, प्रवेश गुर्जर, प्रीतम सिंह, जसंवत, मेला राम पंवार, पप्पू, वीरेंद्र, चरण सिंह, अशोक, बलजीत सिंह और अशोक चौधरी भी नामजद किए गए थे।