देखे Viral Video: (नीचे हो थार तो डर कैसा यार) नोएडा मे युवक की घटिया करतूत की वीडियो देख पब्लिक हुई आगबबूला, पुलिस ने धर दबोचा?

0
1112

AIN NEWS 1 नई दिल्ली:( Viral Video) : नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के पास मे एक ‘रईसजादे’ की ऐसी करतूत वायरल हुई है जिसकी वज़ह से उसे जेल जाना पड़ा है. उसने अपने काले रंग की थार में बैठकर वह यूनिवर्सिटी जा रहे छात्रों और वहां खासकर लड़कियों के ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करता हुआ साफ़ दिख रहा है. गौरव नागर नाम के इस एक शख्स ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो को देख यूपी पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस को इसपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मगर, एक्स यूजर रईसजादे पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी करने लगे.एक्स पर ही गौरव नागर नाम के एक यूजर ने इस घटना का वीडियो डालते हुए साफ़ साफ़ लिखा, “HR30Z4504 नंबर की काले शीशों की यह गाड़ी नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी के पास मे खतरनाक स्टंट करके आए दिन यहां मौजूद लोगों की जान को जोखिम में डालती है. इस दौरान लड़कियों को छेड़ने और परेशान करने वाले ऐसे असामाजिक तत्व हमारे समाज का नाम भी काफ़ी ज्यादा खराब करते हैं.” साथ ही एक एक्स यूजर ने यूपी पुलिस और नोएडा पुलिस को इसमें टैग करते हुए इस पर कठौर कार्रवाई की मांग की.

अब लोग कर रहे है इस मामले मे कड़ी कार्रवाई की मांग

एक्स यूजर के ही ट्वीट के बाद यूपी पुलिस की तरफ से एक री-ट्वीट आया. यूपी पुलिस ने नोएडा ट्रैफिक को इसमें टैग करते हुए मामले पर वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, मगर इसके बाद इसपे री-ट्विट्स की बाढ़ आ गई. लोग नोएडा ट्रैफिक को इस मामला दिए जाने पर सिर्फ चालान काटकर मामले को निपटाने पर काफ़ी ज्यादा रोष जताने लगे. विनय गुर्जर नाम के एक शख्स ने इस पर कहा, “चालान काट कर पल्ला झाड़ना ठीक नहीं है. कार बरामद कर, सीज कर, उस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर उसके उपर निरोधात्मक कारवाई तो कम से कम होनी ही चाहिए, क्योंकि अगर कानूनी कारवाई में ढील होगी तो ये किसी की जान ले ही बैठेगा और पुलिस जिम्मेदार होगी.”

और अब यह हो गया गिरफ्तार

इस खबर के वायरल होने के बाद शोशल मीडिया पर मीम्स की मानो बाढ़ आ गई इसके बीच नोएडा पुलिस कमिश्ननर ऑफिस से भी ट्वीट किया गया कि थार वाहन के वायरल वीडियो का पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-126 पर सुसंगत धाराओं में उसपर अभियोग पंजीकृत किया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर भी लिया जाएगा. देर शाम नोएडा पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. उस पर कुल 35,000 रुपये का चालान भी किया गया है. अब इसमें देखना यह है कि पुलिस के इस कार्रवाई के बाद भी रईसजादा सुधरता है या फिर से लड़कियों के साथ छेड़खानी करता ही रहता है.

देखे वायरल विडियो 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here