spot_imgspot_img

Morning News Brief : थाईलैंड की ओपल सुचाता बनीं मिस वर्ल्ड; CDS बोले- महत्वपूर्ण नहीं कि विमान गिरा, जरूरी- क्यों गिरा; 6 राज्यों में मॉक ड्रिल

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर भारतीय फाइटर जेट गिराए जाने को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान के बयान से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर थाइलैंड की ओपल सुचाता के मिस वर्ल्ड बनने को लेकर रही।

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर:

  1. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 का दूसरा क्वालिफायर मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।
  2. ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते (JCPOA) पर चर्चा हो सकती है।

📰 कल की बड़ी खबरें:

सीडीएस अनिल चौहान का बयान: सवाल यह नहीं कि विमान गिरे, सवाल यह है कि क्यों गिरे

CDS जनरल अनिल चौहान इस समय शांगरी-ला डायलॉग कार्यक्रम के लिए सिंगापुर में हैं। (फुटेज- ब्लूमबर्ग)

• भारत ने अपनी गलतियों को पहचाना और दो दिन के भीतर दुश्मन को जवाब दिया
• पाकिस्तान ने 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया
• कांग्रेस ने विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए सरकार पर सवाल उठाए

भारतीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह जानना जरूरी है कि वे क्यों गिरे। उन्होंने बताया कि भारत ने अपनी गलतियों को समय रहते पहचाना, उन्हें तुरंत सुधारा और दो दिन के भीतर दुश्मन के ठिकानों को लंबी दूरी से निशाना बनाकर प्रभावी जवाब दिया।

सीडीएस चौहान शांगरी-ला डायलॉग में भाग लेने सिंगापुर पहुंचे थे। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंध बनाए रखने का दौर अब समाप्त हो चुका है।

इस इंटरव्यू के बाद कांग्रेस ने सीडीएस चौहान के बयान की क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की और कहा कि इसमें यह स्वीकार किया गया है कि भारत के फाइटर जेट को नुकसान पहुंचा है। कांग्रेस ने सवाल किया कि अगर ऐसा है तो मोदी सरकार इसे छिपा क्यों रही है? पार्टी ने इस मुद्दे पर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की है।

पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया था कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसके द्वारा 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया, जिनमें से 3 राफेल थे। बाद में पाकिस्तान ने यह संख्या बढ़ाकर 6 कर दी।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी: गोली का जवाब अब गोले से मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश के भोपाल पहुंचे थे।

• आतंकियों की चुनौती को हमारी सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर जवाब दिया
• ऑपरेशन सिंदूर को बताया अब तक का सबसे बड़ा सफल सैन्य अभियान
• पीएम ने कहा, सिंदूर नारी शक्ति ही नहीं, अब भारत के शौर्य का प्रतीक भी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को दोटूक चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान गोली चलाएगा, तो जवाब गोले से दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब आतंक के खिलाफ सिर्फ सीमा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आतंकियों के घर में घुसकर जवाब देगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी थी, लेकिन यही चुनौती अब उनके लिए काल बन गई है। भारत की सेना ने आतंकियों के ठिकानों को दुश्मन की जमीन पर जाकर तबाह किया। अब जो भी आतंकियों की मदद करेगा, उसे भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

अपने भाषण में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल सैन्य अभियान है। उन्होंने सिंदूर को भारतीय परंपरा में नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि रामभक्त हनुमान जी भी सिंदूर धारण करते हैं और शक्ति पूजा में हम सिंदूर अर्पित करते हैं। अब यह सिंदूर भारत के शौर्य का प्रतीक बन चुका है।

मिस वर्ल्ड 2025 का ताज थाइलैंड की ओपल सुचाता के सिर, भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-20 में

ओपल सुचाता ने भावुक होकर कहा कि ये मेरी निजी जीत नहीं बल्कि उन युवा लड़कियों की भी जीत है, जो दिखना, सुनना और बदलाव करना चाहती हैं।

• थाइलैंड की ओपल सुचाता बनीं मिस वर्ल्ड 2025
• भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-20 में जगह बनाने में सफल रहीं
• मिस वर्ल्ड के इतिहास में भारत के पास सबसे ज्यादा 6 खिताब

मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में हुआ, जहां थाइलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 108 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-20 तक का सफर तय किया, लेकिन वे टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं। फिनाले की शुरुआत टॉप-40 कंटेस्टेंट्स की सांस्कृतिक रैंप वॉक से हुई, जिसमें नंदिनी गुप्ता शो-स्टॉपर रहीं और दर्शकों का दिल जीता।

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 72 साल के इतिहास में भारत अब तक सबसे ज्यादा 6 बार यह खिताब जीत चुका है। पहली भारतीय मिस वर्ल्ड रीता फारिया थीं। उनके बाद ऐश्वर्या राय, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर को यह गौरव प्राप्त हुआ है।

ऑपरेशन शील्ड: 6 राज्यों में मॉक ड्रिल, सायरन बजते ही हुआ ब्लैकआउट

जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ सहित 6 राज्यों के कई शहरों में मॉक ड्रिल की गई।

• गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में ड्रिल
• रात 8 बजे सायरन के बाद पूरे इलाकों में किया गया ब्लैकआउट
• नागरिकों को युद्ध जैसी स्थिति में बचाव की दी गई ट्रेनिंग

ऑपरेशन शील्ड के तहत बुधवार रात गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को युद्ध जैसी आपात स्थिति में सुरक्षा उपायों की जानकारी देना था।

ड्रिल के दौरान रात 8 बजे सायरन बजते ही इन इलाकों में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया। लोगों को अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने और लाइट बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।

इससे पहले 7 मई को देश के 244 जिलों में इसी तरह की मॉक ड्रिल की गई थी, जिसमें आम नागरिकों को हमले की स्थिति में सुरक्षित रहने की ट्रेनिंग दी गई थी। यह अभ्यास सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की उस योजना का हिस्सा है, जो युद्ध या आतंकी हमले जैसी स्थितियों में जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है।

CJI गवई बोले: योगी देश के सबसे पावरफुल मुख्यमंत्री, मेघवाल जी ने बताया

CJI गवई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और वकील चेंबर्स का उद्घाटन किया।

• प्रयागराज पहुंचे CJI बीआर गवई, हाईकोर्ट परिसर में किया उद्घाटन
• बोले – योगी आदित्यनाथ देश के सबसे कर्मठ और शक्तिशाली मुख्यमंत्री
• न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए बार और बेंच का साथ जरूरी

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) जस्टिस बीआर गवई शनिवार को पहली बार प्रयागराज दौरे पर पहुंचे। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और वकील चेंबर्स का उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा, “मंत्री मेघवाल जी ने मुझे बताया कि योगी आदित्यनाथ इस देश के सबसे पावरफुल और कर्मठ मुख्यमंत्री हैं। इलाहाबाद की भूमि स्वयं में शक्तिशाली है, और योगी जी भी उसी परंपरा के प्रतीक हैं।”

CJI गवई ने अपने भाषण में न्यायिक व्यवस्था की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि देश के अंतिम नागरिक तक न्याय पहुंचाना हमारा मौलिक कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक बार और बेंच एक साथ नहीं चलेंगे, तब तक न्याय का रथ आगे नहीं बढ़ सकता।

जस्टिस वर्मा कैश केस: परिवार के कब्जे में था स्टोर रूम, जांच रिपोर्ट में खुलासा

14 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट के जज के सरकारी बंगले में आग लगी थी। दमकल कर्मियों को वहां जले हुए 500 रुपए के नोटों से भरी बोरियां मिली थीं।

• स्टोर रूम में मिली जली नकदी, परिवार करता था इस्तेमाल
• आग लगने के बाद स्टोर रूम से नकदी हटाई गई थी
• जांच समिति ने 50 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए

दिल्ली हाईकोर्ट के तत्कालीन जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले में अधजले नोट मिलने के मामले में जांच समिति की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, जिस स्टोर रूम से जले हुए नोट बरामद हुए, वह जस्टिस वर्मा और उनके परिवार के इस्तेमाल में था।

सूत्रों के मुताबिक, समिति ने घटनास्थल के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, प्रत्यक्षदर्शियों और संबंधित अधिकारियों के बयान दर्ज किए। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और फायर सर्विस चीफ भी बयान देने वालों में शामिल थे। जांच में पाया गया कि 14 मार्च 2025 की रात करीब 11:35 बजे आग लगने के बाद उस स्टोर रूम से नकदी हटाई गई थी।

इस घटना के बाद स्टोर रूम से 500-500 रुपए के अधजले नोटों के बंडलों से भरे बोरे बरामद हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए 22 मार्च को CJI ने विशेष जांच समिति गठित की थी। समिति ने 3 मई को अपनी रिपोर्ट तैयार कर 4 मई को CJI को सौंप दी।

पश्चिम बंगाल: साली का कटा सिर लेकर मंदिर पहुंचा आरोपी, जयकारा लगाते हुए वीडियो वायरल

आरोपी शख्स शनिवार सुबह साली का कटा सिर लेकर इलाके में घूमते दिखा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मुख्य बिंदु:
• आरोपी ने साली की हत्या कर सिर धड़ से अलग किया
• कटा सिर हाथ में लेकर मंदिर के सामने जयकारा लगाया
• आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही जांच

समाचार विवरण:
पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी साली का सिर काटकर न केवल उसकी निर्मम हत्या की, बल्कि वह कटा हुआ सिर हाथ में लेकर इलाके में घूमता रहा। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी मंदिर के सामने पहुंचा और जयकारे लगाता नजर आया। उसके एक हाथ में धारदार हथियार और दूसरे हाथ में सिर था। इस खौफनाक दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी और उसकी साली के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी ने दरांती से उसकी हत्या कर दी। हथियार बरामद कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
overcast clouds
33.7 ° C
33.7 °
33.7 °
54 %
5kmh
95 %
Wed
33 °
Thu
30 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
33 °
Video thumbnail
भड़के शाह ने गोगोई के पाकिस्तान दौरे का खोला ऐसा ‘राज’ सदन में छा गया सन्नाटा ! amit shah speech
08:54
Video thumbnail
सदन में Sambit Patra ने Rahul Gandhi की हेकड़ी निकाल दी ! Sambit Patra Angry | Lok Sabha
09:35
Video thumbnail
राहुल गांधी ने गुस्से से मारा मेज पर हाथ भड़के ओम बिरला, बोले- 'सदन की संपत्ति है इसको मत तोड़ो'...
09:30
Video thumbnail
संसद में Modi ने विरोधियों की जो मौज ली, ठहाके मारकर हंसने लगा पूरा संसद ! Modi Speech
12:43
Video thumbnail
‘ऐसे ही 20 साल और विपक्ष में बैठोगे’, जयशंकर को विपक्ष ने टोका तो Amit Shah ने दिखाया रौद्र रूप !
16:10
Video thumbnail
Bhai Birendra की Call Recording हुई Viral, "Panchayat" अंदाज में विधायक से भिड़े सचिव
03:23
Video thumbnail
UP में Electricity Department का Audio Viral, Officer Suspended | Minister AK Sharma का Action| Yogi
04:58
Video thumbnail
भरे सदन में PM मोदी ने Rahul Gandhi की ऐसे ली मौज, हंसने लगे सभी सांसद ! Modi | Lok Sabha
10:31
Video thumbnail
सदन में Modi पर चिल्ला रहे थे तेजस्वी बीच में आये नीतीश कुमार ने लालू यादव पर जो कहा सुन सब हैरान !
14:11
Video thumbnail
जब भरे सदन में खड़े होकर पीएम Modi ने गर्मजोशी से उपराष्ट्रपति धनखड़ को दे दी बधाई ! Modi | Viral
09:47

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related