spot_imgspot_img

Morning News Brief : हाईकोर्ट जज के घर के बाहर भी जले नोट मिले; RSS बोला- आक्रांता हमारे आइकॉन नहीं; जेल में नशे के लिए बेचैन मुस्कान-साहिल

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले के बाहर से अधजले नोट मिलने से जुड़ी रही। दूसरी बड़ी खबर मेरठ सौरभ हत्याकांड के आरोपियों को लेकर रही। जेल में नशा ना मिलने से मुस्कान और साहिल बेचैन हैं।

आज के प्रमुख इवेंट्स:

  1. दिल्ली का बजट सत्र शुरू होगा। यह 26 मार्च तक चलेगा। इस दौरान तीसरी कैग रिपोर्ट पेश हो सकती है।
  2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर जाएंगी। इस दौरान वे विधानसभा को संबोधित करेंगी।
  3. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सेना पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की एक अदालत में सुनवाई होगी।

अब कल की बड़ी खबरें:

जज कैश केस: जस्टिस वर्मा के बंगले के बाहर फिर मिले अधजले ₹500 के नोट

दिल्ली के लुटियंस इलाके में जस्टिस यशवंत वर्मा का आवास है।

मुख्य बिंदु:

  • सफाईकर्मियों को मिले अधजले नोट: दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के बंगले के बाहर सफाई के दौरान ₹500 के अधजले नोट मिले।

  • पहले भी मिले थे नोट: सफाईकर्मियों ने बताया कि 4-5 दिन पहले भी ऐसे नोट मिले थे।

  • कैश बरामदगी मामला: इससे पहले, 21 मार्च को जस्टिस वर्मा के घर से ₹15 करोड़ कैश मिलने का मामला सामने आया था।

पूरी खबर:

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले के बाहर सफाई के दौरान ₹500 के अधजले नोट मिले हैं। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि ये नोट सड़क पर पत्तों में पड़े थे। 4-5 दिन पहले भी इसी तरह के नोट मिले थे।

इससे पहले, 14 मार्च को होली के दिन जस्टिस वर्मा के घर में आग लगी थी। जब फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने पहुंची तो स्टोर रूम में बोरियों में भरे ₹500 के अधजले नोट मिले थे। बाद में, 21 मार्च को उनके घर से ₹15 करोड़ कैश मिलने का मामला सामने आया था।

22 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने इस कैश की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की, जिसमें एक वीडियो और तीन तस्वीरें शामिल थीं। इन तस्वीरों में ₹500 के जले हुए नोटों के बंडल दिख रहे हैं। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय टीम इस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने तक जस्टिस वर्मा किसी भी ज्यूडिशियल काम में शामिल नहीं होंगे।

औरंगजेब हमारे आइकॉन नहीं हो सकते: RSS

RSS की प्रतिनिधि सभा की बैठक की समाप्ति के बाद RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

मुख्य बिंदु:

  • RSS की अपील: सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने सही नायक चुनने की बात कही, औरंगजेब को भारत का आइकॉन मानने से इंकार किया।

  • धार्मिक आधार पर आरक्षण का विरोध: कर्नाटक में मुस्लिमों को 4% आरक्षण पर सवाल उठाया, संविधान में धर्म आधारित आरक्षण को अस्वीकार्य बताया।

  • JP नड्डा और मोहन भागवत की मुलाकात: BJP संगठन चुनावों पर चर्चा के लिए RSS प्रमुख से मिले।

पूरी खबर:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत के लोगों से सही नायक चुनने की अपील की। उन्होंने कहा, “क्या औरंगजेब हमारे आइकॉन हो सकते हैं? देश के लिए आइकॉन कोई बाहरी होगा या फिर कोई और, इस पर सोचने की जरूरत है।”

इसके साथ ही, उन्होंने कर्नाटक में सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में मुस्लिमों के लिए 4% आरक्षण पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण को स्वीकार नहीं किया गया है। हाल ही में कर्नाटक सरकार ने आरक्षण को लेकर नया बिल पास किया है, जिस पर RSS ने आपत्ति जताई है।

इस बीच, BJP के संगठन चुनावों के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में BJP संगठन के चुनावों पर चर्चा हुई। नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो चुका था, लेकिन लोकसभा और 10 राज्यों के चुनावों के कारण उन्हें एक्सटेंशन दिया गया था। अब BJP में नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।

मेरठ सौरभ हत्याकांड: जेल में नशे के लिए बेचैन मुस्कान और साहिल, होगा प्रेग्नेंसी टेस्ट

मुस्कान और साहिल जेल में है। मुस्कान पकड़े जाने के बाद से ही किसी से बात नहीं कर रही है।

मुख्य बिंदु:

  • जेल में परेशान आरोपी: मुस्कान और साहिल नशा न मिलने से बेचैन, साहिल की तबीयत बिगड़ी।

  • प्रेग्नेंसी टेस्ट: जेल अधीक्षक ने पुष्टि की कि मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाएगा।

  • अकेले हैं दोनों: जेल में मिलने अब तक कोई नहीं आया, अलग-अलग बैरकों में रखा गया।

पूरी खबर:

मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर सौरभ की हत्या के आरोप में उनकी पत्नी मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल मेरठ जेल में बंद हैं। दोनों को जेल में आए 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन नशा न मिलने की वजह से वे बेचैन हैं। साहिल की हालत भी बिगड़ गई, जिसके बाद दोनों की काउंसलिंग की गई और फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

जेल अधीक्षक के मुताबिक, मुस्कान के गर्भवती होने की खबरों के बाद जल्द ही उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाएगा। जेल सूत्रों के अनुसार, दोनों को अलग-अलग कॉमन बैरक में रखा गया है। मुस्कान बैरक में मुंह छिपाकर बैठी रहती है और सिर्फ खाने के वक्त ही चेहरे से कपड़ा हटाती है।

गौरतलब है कि 3 मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया गया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को 19 मार्च को मेरठ जेल लाया गया था, लेकिन अब तक उनसे मिलने कोई नहीं आया है।

कुणाल कामरा का स्टूडियो तोड़ा गया, शिंदे पर तंज के बाद विवाद बढ़ा

कुणाल कामरा ने शो का वीडियो रविवार को ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।

मुख्य बिंदु:

  • शिंदे पर तंज के बाद विवाद: कुणाल कामरा ने वीडियो में डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया, जिसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ता भड़क गए।

  • मुंबई में स्टूडियो पर हमला: भारी संख्या में समर्थक ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ ऑफिस पहुंचे और स्टूडियो में तोड़फोड़ की।

  • गिरफ्तारी की मांग: समर्थकों ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और कामरा की अरेस्ट की मांग की।

पूरी खबर:

कॉमेडियन कुणाल कामरा का महाराष्ट्र की राजनीति पर बनाया गया वीडियो विवादों में आ गया है। वीडियो में उन्होंने बिना नाम लिए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर तंज कसा, जिससे शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता भड़क गए। इसके बाद रविवार देर रात बड़ी संख्या में समर्थक मुंबई स्थित ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ ऑफिस पहुंचे और स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी।

बवाल बढ़ने के बाद शिंदे गुट के कार्यकर्ता खार पुलिस स्टेशन पहुंचे और कामरा की गिरफ्तारी की मांग की।

इस घटना पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए शिंदे सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “एक व्यंगात्मक गाने से शिंदे गैंग को मिर्ची लग गई। उनके लोगों ने कामरा का स्टूडियो तोड़ दिया। देवेंद्रजी, आप कमजोर गृहमंत्री हैं।”

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन तनाव बना हुआ है।

संभल हिंसा: जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार, बोले- मैंने भीड़ नहीं भड़काई

गाड़ी में बैठने से पहले सदर जफर अली ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया।

मुख्य बिंदु:

  • चार महीने बाद गिरफ्तारी: हिंसा भड़काने के आरोप में जामा मस्जिद के सदर जफर अली को पुलिस ने जेल भेजा।

  • जफर अली का बयान: कोर्ट में पेशी के दौरान कहा, “मैंने कोई हिंसा नहीं भड़काई।”

  • इलाके में कड़ी सुरक्षा: तनाव के चलते 200 से ज्यादा जवान तैनात।

पूरी खबर:

संभल हिंसा के चार महीने बाद पुलिस ने जामा मस्जिद के सदर जफर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन पर भीड़ को भड़काकर दंगा कराने का आरोप है। हालांकि, चंदौसी कोर्ट में पेशी के दौरान जफर अली ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कोई हिंसा नहीं भड़काई।

गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया था, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 25 नवंबर को पुलिस ने जफर अली को हिरासत में लेकर कोतवाली में पूछताछ की थी।

इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है, जिसके चलते 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

‘येशू-येशू’ वाले पादरी बजिंदर सिंह का विवाद: महिला को थप्पड़ मारा, युवक पर बैग फेंका

महिला पर कॉपी फेंकने के बाद थप्पड़ मारता बजिंदर सिंह।

मुख्य बिंदु:

  • चंडीगढ़ ऑफिस में महिला को थप्पड़: वीडियो में पादरी बजिंदर सिंह महिला को थप्पड़ मारते और बच्चे के सामने कॉपी फेंकते दिखा।

  • युवक को भी मारा: गुस्से में कुर्सी से उठकर युवक पर बैग फेंका और थप्पड़ जड़ दिया।

  • रेप केस में हो चुकी है गिरफ्तारी: बजिंदर सिंह पर पहले भी यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं, वह रेप केस में गिरफ्तार भी हो चुका है।

पूरी खबर:

जालंधर के विवादित पादरी बजिंदर सिंह, जो खुद को चमत्कारी इलाज करने वाला धर्मगुरु बताता है, एक बार फिर विवादों में घिर गया है। 14 फरवरी को चंडीगढ़ ऑफिस में हुई एक घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक महिला को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले उसने बच्चे के सामने महिला के मुंह पर कॉपी फेंकी, फिर युवक पर बैग फेंकते हुए उसे थप्पड़ भी मारा।

बजिंदर सिंह ने इस वीडियो पर अभी तक कोई सफाई नहीं दी है। यह वही पादरी है जो कैंसर जैसी बीमारियों को चमत्कार से ठीक करने और मृत व्यक्ति को जिंदा करने का दावा करता रहा है। उसके प्रचार में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होती रही हैं।

इससे पहले जालंधर में एक महिला ने उस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसे रेप केस में गिरफ्तार किया गया था। उसे ‘येशू-येशू वाले पादरी’ के नाम से जाना जाता है।

इजराइली हवाई हमले में हमास के शीर्ष नेता सलाह अल-बर्दावील और उनकी पत्नी की मौत

हमास का टॉप पॉलिटिकल लीडर सलाह अल-बर्दावील इजराइल के हवाई हमले में मारा गया।

मुख्य बिंदु:

  • हमास के पॉलिटिकल लीडर सलाह अल-बर्दावील की मौत: इजराइल के हवाई हमले में उनकी पत्नी की भी जान गई।

  • गाजा में तबाही जारी: पिछले 24 घंटे में 41 लोगों की मौत, 61 घायल।

  • 17 महीनों में 50 हजार से ज्यादा मौतें: गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, युद्ध में अब तक 1,13,274 लोग घायल हो चुके हैं।

पूरी खबर:

इजराइल के हवाई हमले में हमास के टॉप पॉलिटिकल लीडर सलाह अल-बर्दावील और उनकी पत्नी की मौत हो गई। हमास ने रविवार सुबह इस हमले की पुष्टि की। यह हमला दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में हुआ था।

गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, बीते 24 घंटे में इजराइली हमले में 41 लोगों की मौत हुई, जबकि 61 लोग घायल हुए हैं। 17 महीने से जारी युद्ध के कारण 50,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, और घायलों की संख्या 1,13,274 पहुंच गई है।

IPL 2025: SRH ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया

राजीव गांधी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। राजस्थान की टीम 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी।

मुख्य बिंदु:

  • SRH ने 286 रन बनाकर राजस्थान को 44 रन से हराया।

  • IPL का दूसरा सबसे बड़ा टोटल: इससे पहले SRH ने 2024 में 287 रन बनाए थे।

  • चेन्नई की जीत: CSK ने 156 रन का टारगेट 19.1 ओवर में हासिल किया।

पूरी खबर:

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2025 में शानदार शुरुआत की और पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया। SRH ने 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड SRH के नाम था, जब उन्होंने 2024 में बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बनाए थे

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराया। चेन्नई ने 156 रन का लक्ष्य 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। यह मुंबई का लगातार 13वां सीजन है, जब उसने अपना पहला मैच हारा। टीम को आखिरी बार 2012 में राजस्थान के खिलाफ शुरुआती जीत मिली थी

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
broken clouds
37.8 ° C
37.8 °
37.8 °
52 %
2.1kmh
81 %
Sat
38 °
Sun
39 °
Mon
36 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Video thumbnail
Mohan Bhagwat Big Statement : मंच से मोहन भागवत ने दिया तगड़ा बयान ! Latest
03:28
Video thumbnail
मराठी विवाद के बीच राज ठाकरे के सामने PM Modi ने मुंबई से दिया था ऐस भाषण, सुनने लगा पूरा देश !
16:50
Video thumbnail
JPNIC सेंटर अभी तक पूरा नहीं हो पाया...CBI जांच चल रही है...इसीलिए 'बबुआ' बौखला गए हैं...
00:40
Video thumbnail
बिहार बंद कराने के दौरान..... RJD समर्थक ट्रैन रोकने की कोशिश
00:30
Video thumbnail
बलरामपुर में धर्मांतरण करने वाले जल्लाद को योगी सरकार ने किया गिरफ्तार,मिट्टी में मिलायी उसकी संपत्त
00:28
Video thumbnail
भारी जैनसैलाब के बीच Thackeray पर Nirahua की ये दहाड़ Maharashtra में गदर मचा देगी !Hindi Vs Marathi
08:32
Video thumbnail
सदन में Akhilesh Yadav पर भीषण दहाड़े Raja Bhaiya, बाबर, गजनवी, औरंगजेब प्रेमी को धो डाला !
08:49
Video thumbnail
सबका ध्यान Uddhav-Raj Thackeray पर था इधर भड़के Nitin Gadkari ने किया बड़ा खुलासा, सब हैरान !
13:00
Video thumbnail
मंच से भड़के Amit Shah ने एक झटके में कांग्रेस को दिखा दिया आईना ! Amit Shah On Congress
08:40
Video thumbnail
उधर एक साथ आए उद्धव-राज ठाकरे इधर मंच से Nitin Gadkari ने बोली ऐसी बात सुन दंग रह जायेंगे सब!
09:28

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related