Friday, January 10, 2025

नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 18 डाग शेल्डर बनाने का निर्णय लिया, पढ़े पूरी ख़बर

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: शहर में डॉग को लेकर चल रहा विवाद अब स्थाई रूप से समाप्त होने जा रहा है इस योजाना पर कार्य चल रहा है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने शहर में 18 डाग शेल्डर बनाने निर्णय लिया है। पहले पायलट प्रोजेक्ट की तर्ज पर चार डाग शेल्टर बनाए जाएंगे। उसका रिस्पांस देखने के बाद आगे के शेल्टर बनाने की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा। इन डाग शेल्टर का संचालन व रखरखाव सेक्टर और एओए को ही करना होगा।

बायोमैथनाइजेशन प्लांट के पास बनेंगे ये शेल्टर

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि शहर में प्राधिकरण के 18 जगहों पर बायोमैथनाइजेशन, कंपोस्ट प्लांट संचालित हो रहे है। इसी के साथ डाग शेल्टर की जगह भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आरडब्ल्यूए और एओए से सुझाव भी मांगा गया है। यदि सहमति बनती है, जो यह शेल्टर जल्द ही तैयार कर दिया जाएगा। जहां पर कुत्तों का वैक्सीनेशन, खाना खिलाना समेत अन्य गतिविधियों को सावधानी पूर्वक अंजाम दिया जा सकेगा।

सत्यापन कराने के बाद ही किया जाएगा पेमेंट

शहर में पिछले कई महीनों से आवारा कुत्तों के काटने के मामले बहुत तेजी से बढ़े है। खासकर नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में। इनके कई वीडियो भी वायरल हुए। जिसके बाद नोएडा में आरडब्ल्यूए और सोसाइटी के साथ मिलकर प्राधिकरण इस पर काम पूरी तरह शुरु किया है। सीईओ ने कहा कि आवारा कुत्तों की नसबंदी का काम का सत्यापन आरडब्ल्यूए और एओए से कराने के बाद ही संबंधित कंपनी को उसका भुगतान किया जाए।

1700 कुत्तों का हो चुका है रजिस्ट्रेशन

बता दे नोएडा में अब तक 1700 पालतु कुत्तों का रजिस्ट्रेशन तो हो चुका है। 2017 से अब तक 39,500 कुत्तों की नसबंदी भी की जा चुकी है। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से दो संस्थाएं पहले से ही काम कर रही है।

पहली ह्यूमन
वेलफेयर सोसाइटी और दूसरी एनिमल इंडिया ट्रस्ट।

प्राधिकरण ले सकता है एक्शन
अगर पैट मालिक अपने जानवर को खुले स्थान, पार्क या सार्वजनिक स्थान पर शौच कराता है। शिकायत होने पर प्राधिकरण जानवर के मालिक पर सख्त एक्शन लेगा। पहली शिकायत सही पाए जाने पर 100 रुपए, दूसरी बार में 200 और तीसरी बार में 500 रुपए का जुर्माना लगाकर नोटिस भी भेजा जाएगा। अधिक शिकायतें आने पर उनका पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। शिकायत का निस्तारण एक सप्ताह में कर दिया जाएगा।

नोएडा गाजियाबाद में हो चुके ये हादसे

सेक्टर-19 में महिला को पार्क में कुत्ते ने काट लिया जिससे वह मौके पर बेहोश हो गई

सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी में डिलीवरी ब्याय को कुत्ते ने काटा था

सेक्टर-137 पारस टियारा में गाजियाबाद की एसडीएम गुंजा सिंह पर कुत्तों ने हमला कर उनको काट लिया था

इसी सोसाइटी में टीना को भी कुत्तों ने काट लिया था जिसके बाद उनको हाथ का आपरेशन तक कराना पड़ा
सितंबर नोएडा सेक्टर -56 में दस साल के बच्चे को पालतू पिटबुल कुत्ते ने काट लिया। बच्चे को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा।
सितंबर-ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे नौ साल के मासूम के पैर में गाजियाबाद की चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने काट लिया। जिसकी विडियो भी काफ़ी वायरल हुआ था।
सितंबर नोएडा की अपेक्स एथेना सोसाइटी में दवा की डिलिवरी कर लौट रहे युवक को लिफ्ट में कुत्ते ने हमला कर काट दिया।

दस अगस्त की घटना का वीडियो सात सितंबर को वायरल हुआ।
सितंबर ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक जार सोसाइटी में कुत्ते ने महिला के हाथ पर काट लिया। महिला कुत्ते को खाना खिला रही थी।

ग्रेटर नोएडा की एस एस्पायर हाउसिंग सोसाइटी में पालतू कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर दो

महिलाएं आपस में भिड़ गईं। इसका वीडियो वायरल हुआ।

गाजियाबाद के सेक्टर-23 में पार्क में खेल रहे दस साल के बच्चे को

पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने ऐसा काटा कि 150 टांके लगे।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads