यूपी के गाजियाबाद में पहले मानसून सीजन में और फिर श्राद्ध पक्ष की वजह से ठडे पड़े रियल एस्टेट बाजार में नवरात्र से रोनक आने लगी है। बाजारों मे लोगो की भीड़ उमड़ रही है. बता दे कि नवरात्र के तीन दिनों में फ्लैटों, प्लॉट और अन्य संपत्तियों की बंपर खरीद और बिक्री हुई है. ये बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों में तहसीलों में संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने वालों की जबरदस्त भीड़ रही। वही इसके अलावा बिल्डरों के कार्यलयों में फ्लैट, विला और प्लॉट खरीदने के लिए ग्राहकों की काफी ज्यादा भीड़ रही. वही बता ग्रुप हाउसिंग के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में रोजाना तकरीबन 50 से 70 फ्लैटों की बुकिंग हो रही है।
आपको बता दे कि मानसून सीजन से रियल एस्टेट सेक्टर में सुस्ती आ गई थी। लोग प्रोजेक्ट को देखने तो पहुंच रहे थे। लेकिन बुकिंग बेह कम थीं। अब नवरात्र से त्योहारो का सीजन शुरु हो गया है वही त्योहारो के सीजन में लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदनी शुरु कर दी है और अब निवेश की बजाय वास्तविक खरीदार अपनी जरुरतों के लिए प्रॉफ्टी खऱीद रहे है। बता दे आपको दो दिन अवकाश के बाद सोमावार को खुले सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में भी इसका असर दिखाई दिया था रोजाना दिनों नें जहां मुश्किल से 450 से 450 संपत्तियों की रजिस्ट्री होती थी, वही बीते सोमवार को 450 से बढकर 1011 हो गया और मंगलवार को 796 संपत्तियां खरीदकर उनकी रजिस्ट्री कराई
वही आपको बता दे सबसे ज्यादा संपत्ति की रजिस्ट्री गाजियाबाद की सदर तहसील में हो यहां पर 936 संपत्तियों के रजिस्ट्री हुई वहीं लोनी में 559 पर संपत्तियों की रजिस्ट्री हुई अगर बात करें मोदीनगर की तो मोदीनगर तहसील में बीते दो दिनों में 312 संपत्तियों की रजिस्ट्री हुई है
महानिदेशक पुष्कर कुमार ने दी जानकारी
वहीं स्टांप विभाग के सहायक महानिदेशक पुष्कर कुमार ने बताया कि सोमवार को 1011 रजिस्ट्री में 16.21 करोड़ और मंगलवार को 796 रजिस्ट्री से 11.18 करोड़ राजस्व मिला है साथ उन्होंने बताया की रजिस्ट्री कराने वाले कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें दस्तावेज तैयार करने में समय लग जाता है ऐसे में नवरात्रि के नौ दिनों में पंजीकरण की संख्या आम दिनों की अपेक्षा डेढ़ से 2 घंटे तक रहने की उम्मीद जताई जा रही है उम्मीद कर रहे हैं कि जितना सालों में नहीं रजिस्ट्री हो पाती है उतना इन नौ दिनों में रजिस्ट्री हो पाएगी