Friday, January 3, 2025

CEO का पद भार संभालते ही ऋतु महेश्वरी ने लिया बड़ा फैसला,बकाया पैसा न जमा करने वालों के होंगे आवंटन रद्द

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1  : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नवनियुक्त CEO ऋतु महेश्वरी ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है। प्राधिकरण के सभी ACEO और विभागाध्यक्षों के साथ अपनी पहली बैठक में CEO ने ग्रेटर नोएडा फेज-दो की तरफ तेजी से कदम बढ़ाने के संकेत दिए। उन्होंने फेज-दो के मास्टर प्लान को शीघ्र तैयार कराने के निर्देश भी दिए है। सीईओ ने प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बकाया भुगतान न करने वाले आवंटियों का आवंटन तत्काल रद्द करने, सभी तरह की संपत्तियों से जुड़ी स्कीमों को शीघ्र लांच करने, लैंड बैंक बढ़ाने और जनस्वास्थ्य व विकास परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने के निर्देश भी दिए है।

सुबह 11:30 बजे संभाला पद

रितु माहेश्वरी शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में पहुंची। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का पदभार संभालने के बाद ACEO दीप चंद्र, प्रेरणा शर्मा व अमनदीप डुली और OSD सौम्य श्रीवास्तव सहित सभी विभागाध्यों के साथ बैठक भी की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी विभागों की ताजा स्थिति पर जानकारी भी प्राप्त की। CEO ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा की।

पढ़ाई से बचने के लिए बना कातिल, स्कूल से नफरत जेल से प्यार

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बजट के हिसाब से आय और व्यय की कमजोर स्थिति पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए CEO ने सभी विभागों को समयसीमा तय कर स्कीम लांच करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने खाली प्लॉटों को चिंहित कर उनको स्कीमों में शामिल कर आवंटित करने को भी कहा। लैंड बैंक का ब्योरा प्राप्त करने के बाद CEO रितु माहेश्वरी ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को और तेज करने के भी निर्देश दिए। ग्रेटर नोएडा फेज दो के मास्टर प्लान को शीघ्र तैयार कराने को भी कहा है। पहले फेज के साथ ही ग्रेटर नोएडा के दूसरे फेज के अधिसूचित एरिया में हो रहे अतिक्रमण को भी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए ही।

सौंदर्यीकरण पर हुई अहम चर्चा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ऑवंटियों को दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी भी प्राप्त की। CEO ने प्रोजेक्ट विभाग, वित्त, नियोजन, भूलेख, संपत्तियों से जुड़े सभी विभागों की विस्तृत रिपोर्ट सोमवार को प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शहर के विकास और सौंदर्यीकरण से जुड़ी परियोजनाओं को शुरू करने तथा सेक्टरों व गांवों में जनस्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए। रितु माहेश्वरी ने विभिन्न कोर्ट और एनजीटी में चल रहे मामलों की भी समीक्षा की है। बैठक में

इन अफसरों ने लिया हिस्सा

शनिवार को समीक्षा बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक वित्त विनोद कुमार, उप महाप्रबंधक मोनिका चतुर्वेदी, एसडीएम शरद पाल, एसडीएम रजनीकांत व सतीश कुमार कुशवाहा, ओएसडी नवीन कुमार सिंह, प्रभारी महाप्रबंधक परियोजना सलिल यादव, प्रभारी महाप्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, ओएसडी कार्मिक आरएस यादव, वरिष्ठ प्रबंधक अनिल जौहरी और कपिल सिंह शामिल रहे।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads