बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बागपत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने सबसे ज्यादा गन्ना भुगतान कराया है. साथ ही योगी जी ने कहा कि जिन मिलों ने गन्ना भुगतान नहीं किया है, उनको आरसी जारी कराकर चीनी जब्त की जाएगी और किसानों को गन्ना भुगतान कराया जाएगा. साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने अपराधियों और माफिया को चेतावनी देते हुए कहा, कि बहन, बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त अंजाम भुगतना होगा. साथ ही योगी ने कहा कि किसानों की संपत्ति जबरन करने वालों और व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों को ब्याज समेत इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, उन्हें जिंदगी भर पछताना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि राज्य में किसी को भी अराजकता और गुंडगर्दी की छूट नहीं दी जाएगी.
विकास में नही होगा कोई भेदभाव
सीएम योगी ने कहा कि विकास के मामले मेंन यूपी सबसे आगे निकल रहा है. यहां जाति और धर्म को विकास का आधार नहीं बनाया जाता है बल्कि सभी को एक सम्मान मानकर विकास कार्य कराए जाते है. साथ ही सीएम ने जनता वैदिक डिग्री कॉलेज को विश्वविद्घालय बनाने और बागपत शुगर मिल का विस्तारीकरण कराकर क्षमता दोगुनी करने की बात भी कही. साथ ही योगी जी ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार आई थी छह कमिश्नरी में विश्वविद्घालय नहीं थे . लेकिन आज सभी कमिश्मरी में एक-एक विश्वविद्घालय है।