आंदोलन के लिए कंफेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स ने की बैठक, 22 दिसंबर को दिल्ली में सम्मेलन

0
376

आपको बता दे कि भारत के रिटेल व्यापार के 15 से अधिक व्यापार वर्गों के राष्ट्रीय संगठनों ने कॉर्पोरेट सेक्टर की उन कंपनियों जो वितरकों और डीलर्स के माध्यम से अपना सामान बेचती हैं, के खिलाफ देश भर में कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के नेतृत्व में एक बड़ा मोर्चा खोल दिया है। आगामी 22 दिसंबर को दिल्ली में उस मुद्दे पर एक विराट व्यापारी सम्मेलन करने का निर्णय लिया है, जिसमें देश के सभी राज्यों के व्यापारी भाग लेने जा रहे हैं। और इसमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बता दे कि इस सम्मेलन की तैयारी के लिए (कैट) यानी की कंफेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को गाजियाबाद समेत देशभर से व्यापारियों के 15 राष्ट्रीय संगठनों ने दिल्ली में बैठक की थी। कैट के राष्ट्रीय सचिव तिलकराज अरोड़ा ने बताया कि कारपोरेट सेक्टर के निर्माता अपने उत्पाद बेचने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स बनाते हैं। उनसे एकतरफा अनुबंध करते हैं, इसके जरिये कंपनियां मनमानी करती हैं। वह बिना कारण बताओ नोटिस जारी किए जब चाहे किसी भी डीलर का अनुबंध निरस्त कर देती हैं। उन्होंने बताया कि दुनिया के अन्य देशों की तरह अब भारत में भी इस सप्लाई चेन को चुस्त दुरुस्त करने और खामियों को ठीक करने के लिए सुधार किए जाएंगे। व्यापारिक संगठन कैट की ओर से केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा कि देश में नेशनल सप्लाई चेन पॉलिसी और फ्रेंचाइजी कानून बनाया जाए। इसके तहत कंपनियाें और डीलर्स के बीच किए जाने वाले अनुबंध का संतुलित मॉडल दस्तावेज बनाया जाए।

बुधवार को बैठक में लिया गया निर्णय

जानकारी के अनुसार बता दे कि व्यापारी सम्मेलन का यह निर्णय कल दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक राष्ट्रीय बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता कैट के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन अग्रवाल ने की थी। बैठक में फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल ट्रेडर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स डिस्ट्रिब्यूटर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया ज्वैलरी एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स फेडरेशन, टायर डीलर्स एसोसिएशन, टॉयस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया,ऑल इंडिया खाद्य तेल डीलर्स एसोसिएश, फार्मास्यूटिकल डीलर्स एसोसिएशन सहित हार्डवेयर, रबर प्लास्टिक, कंज्यूमर डयूरेबल्स, स्टेशनरी, खाद्य वस्तुओं, टूर एवं ट्रैवेल्स आदि के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here