AIN NEWS 1: बता दें केंद्रीय जांच ब्यूरों के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब एक बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने एक दिन पहले अपनी नई चार्जशीट में यह दावा किया कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अलग-अलग चैनलों के जरिए से 622.67 करोड़ रुपए अब तक हासिल किए थे. दिल्ली में लागू की गई नई आबकारी नीति के तहत जिन चैनलों के जरिए उन्होंने ये सभी पैसे हासिल किए उनमें पीओसी क्रेडिट नोट, हवाला चैनल और डायरेक्ट किक बैक भी शामिल हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े कुछ सूत्रों के मुताबिक साउथ ग्रुप ने विजय नायर को क़रीब 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी. इंडोस्पिरिट्स ने मनीष सिसोदिया और विजय नायर के सहयोग से एल लाइसेंस को हासिल किया. इससे 192.8 करोड़ रुपए का उसने मुनाफा कमाया. इसके अलावा, सरथ रेड्डी और ट्राइडेंट चेम्फर, अवंतिका कॉन्ट्रैक्टर्स और ऑर्गनोमिक्स इकोसिस्टम्स द्वारा नियंत्रित कुल 3 संस्थाओं का इंडोस्पिरिट्स के लिए बकाया भुगतान कुल 60 करोड़ रुपए है. इंडोस्पिरिट्स ने 4.35 करोड़ रुपए के अतिरिक्त क्रेडिट नोट भी जारी किए, जबकि 163.5 करोड़ रुपए का लाभ पेरनोड रिकार्ड से ही कमाया. इंडोस्पिरिट्स ने साउथ ग्रुप के साथ एक सुपर कार्टेल बनाया और कुल 45.77 करोड़ रुपये का लाभ कमाया.

अब तक सिसोदिया ने कुल 43 सिम का किया इस्तेमाल

ईडी के सूत्रों की मानें तो अब तक साउथ ग्रुप ने सरथ रेड्डी से जुड़ी संस्थाओं के खाते में कुल 41.13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कैश डाली. यह कमिशन वसूलने का सिर्फ एक गैर कानूनी तरीका भर था. इस मामले में जब विस्तार से पूछताछ की गई तो वित्त टीम ईडी को कोई भी संतोषजनक वजह बताने में विफल रही. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान मनीष सिसोदिया ने 14 अलग-अलग मोबाइल फोन में कुल 43 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं पूर्व डिप्टी सीएम ने जांच में बाधा डालने और सारे सबूत भी मिटा दिए.दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को एक नई आबकारी नीति लागू की थी. लेकीन इस पर भ्रष्टाचार का आरोप जब जोर पकड़ने और काफी शोर-शराबे के बाद सितंबर 2022 में सीएम ने इस नई नीति को रद्द कर दिया. शराब नीति रद्द होने के बाद भी ईडी और सीबीआई की जांच इस मामले में जारी है. सीबीआई ने इस मामले में ही मनीष सिसोदिया को 24 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से वो अब तक तिहाड़ जेल में बंद हैं.

कार ड्राइविंग: आख़िर क्यों बंद होती हैं कार चलने के दौरान और क्यों देती हैं झटके, ऐसा ना हो इसके लिए क्या करें! 

 

कार ड्राइविंग: आख़िर क्यों बंद होती हैं कार चलने के दौरान और क्यों देती हैं झटके, ऐसा ना हो इसके लिए क्या करें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here