एशिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में भारतीयों का दबदबा , मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी पहली दो पोजीशन पर बरकरार!

0
289

AIN NEWS 1:बीते कुछ साल के दौरान एशिया में तेजी से वेल्थ क्रिएशन हुई है। वैसे भी दुनिया की पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में तीन एशियाई देश यानी चीन, जापान और भारत शामिल हैं। ऐसे में एशिया के अमीरों की लिस्ट में भी इन्हीं देशों का दबदबा होना लाजिमी है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि एशिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी होने के बावजूद इस लिस्ट में भारतीयों का बोलबाला है। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक एशिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में पांच अरबपतियों के साथ भारतीयों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके बाद चीन के चार अरबपतियों को इस लिस्ट में जगह मिली है जबकि जापान का महज एक अरबपति इस लिस्ट में शामिल है।

10 साल से टॉप पर मुकेश अंबानी

भारत के जो अरबपति इस लिस्ट में शामिल हैं उनमें भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं और उनकी कुल नेटवर्थ करीब 112 अरब डॉलर है जो इस साल 15.7 अरब डॉलर उछल गई है। अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस ग्रुप ने कई क्षेत्रों में अपने कारोबार का विस्तार किया है। इनमें रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल, टेलिकम्युनिकेशन और ग्रीन एनर्जी शामिल है। फोर्ब्स के मुताबिक अंबानी पिछले 10 साल से लगातार एशिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। रिलायंस आज टाटा ग्रुप के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा औद्योगिक घराना है। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी इस लिस्ट में 107 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं और इस साल उनकी नेटवर्थ 22.8 अरब डॉलर बढ़ चकी है। अदाणी ग्रुप का कारोबार आज मेटल्स, टेक्सटाइल्स, पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स, इन्फ्रा, रियल्टी, डिफेंस और ग्रीन एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में फैला है। टाटा और रिलायंस के बाद अदाणी ग्रुप देश का तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक घराना है। गौतम अदाणी ने 1988 में ट्रेडिंग फर्म के जरिए बिजनस की दुनिया में कदम रखा था। आज उनकी कई कंपनियां अपने सेक्टर में लीडर हैं।

टॉप-10 एशयाई अमीरों में 5 भारतीय

इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टाटा संस में 18 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले भारतीय अरबपति शापूर मिस्त्री हैं जिनकी नेटवर्थ 37.9 अरब डॉलर है। उनकी बहन की शादी रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा से हुई थी। शापूरजी पलौंजी ग्रुप का बिजनस कई सेक्टर्स में फैला है। ग्रुप की प्रमुख कंपनी अफकॉन्स अब आईपीओ लाने की तैयारी में है। शापूर मिस्त्री के भाई साइरस मिस्त्री कुछ समय के लिए टाटा संस के चेयरमैन रहे थे लेकिन रतन टाटा के साथ मतभेदों के कारण उन्हें हटा दिया गया था। इसके बाद एशिया के अमीरों की लिस्ट में नौवें नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नाडर हैं जिनकी कुल नेटवर्थ 33.7 अरब डॉलर है। इस कंपनी में शिव नाडर और उनके परिवार की 61 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 12.6 अरब डॉलर रहा था। साथ ही शिव नाडर और उनके परिवार की एचसीएल इन्फोसिस्टम्स में भी 63 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कंपनी पर्सनल कंप्यूटर और टैबलेट्स बनाती है। एशिया के अमीरों की लिस्ट में सावित्री जिंदल दसवें नंबर पर हैं लेकिन महिला अमीरों की लिस्ट में वह पहले नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 33.3 अरब डॉलर है। सावित्री जिंदल का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। जब वह 55 साल की थीं, तो उनके पति ओम प्रकाश जिंदल की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने अपने पति का कारोबार संभाला। आज जिंदल परिवार का कारोबार स्टील, पावर, सीमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट में फैला है।

टॉप-10 में चीन के 4, जापान का 1 रईस

अगर एशिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में मौजूद चीन और जापान की रईसों की बात करें तो चीन के झोंग शैनशैन तीसरे नंबर पर हैं जिनकी कुल नेटवर्थ 62.1 अरब डॉलर है इनकी बोतलबंद पानी बनाने वाली कंपनी Nongfu Spring है। चीन के कोलिन हुआंग चौथे नंबर पर हैं जिनकी कुल नेटवर्थ 52.3 अरब डॉलर है इनकी कंपनी Pinduoduo ई-कॉमर्स सेक्टर से ताल्लुक रखती है। चीन के मा हुआतेंग इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं और वो वहां की जानी-मानी टेक कंपनी Tencent Holdings के फाउंडर और चेयरमैन हैं। उनकी नेटवर्थ 43.2 अरब डॉलर है। एशिया के अमीरों की लिस्ट में चीन के झेंग यिमिंग छठे नंबर पर हैं जो पॉपुलर ऐप टिकटॉक की पेरेंट कंपनी ByteDance के फाउंडर और चेयरमैन हैं। इसके बाद जापान की रिटेल कंपनी Fast Retailing के फाउंडर और चेयरमैन तदाशी यनाई एशिया के अमीरों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं जिनकी नेटवर्थ 40.4 अरब डॉलर है। यानी एशिया के टॉप-10 अमीरों में भारतीयों की 50 फीसदी हिस्सेदारी है और पहले 2 स्थान भी उन्हीं के कब्जे में हैं।

Morning News Brief: कुवैत में आग से 40 भारतीयों की मौत; राहुल बोले- वायनाड छोड़ूं या रायबरेली, धर्मसंकट; भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here